February 18, 2025 2:33 am

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव नामांकन के आखिरी दिन भाजपा कांग्रेस ने नामांकन रैली के बहाने किया शक्ति प्रदर्शन

दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन का आज आखिरी दिन था, जिसको लेकर भाजपा और कांग्रेस ने नामांकन रैली के बहाने अपना शक्ति प्रदर्शन किय. कांग्रेस ने राजीव भवन दुर्ग से जनपद और जिला के अधिकृत प्रत्याशियों के साथ बाजे गाजे के साथ नामांकन रैली के रूप में जनपद जिला पंचायत पहुंचे और सभी प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। वहीं भाजपा ने भी अधिकृत प्रत्याशियों के साथ रैली के रूप में आकर अपना नामांकन दाखिल किए हैं।जिससे जिला व जनपद परिसर में नामांकन के दौरान आज भारी भीड़ रही.

जिला पंचायत सदस्य के लिए 50 व जनपद सदस्य हेतु 107 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में


अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य के लिए 8 नामांकन दाखिल किए गए जिन्हें मिलाकर अब तक जिला पंचायत सदस्य के लिए कुल 50 अभ्यर्थियों द्वारा नामांकन दाखिल किए जा मुके हैं इसी प्रकार जनपद सदस्य हेतु 22 नए नामांकन फार्म जमा हुए जिन्हें मिलाकर दुर्ग जनपद पंचायत के 24 निर्वाचन क्षेत्र में कुल 107 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में हैं इसके अलावा नामांकन के अंतिम दिवस पर अनेक ने नाम निर्देशन पत्र का दूसरा सेट जमा किया भाजपा व कांग्रेस समर्थित जिला पंचायत सदस्य अपने -अपने पार्टी के जिला कार्यालय से रैली के शक्ल में नामांकन दाखिल करने पहुंचे.


जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशियों की क्षेत्रवार स्थिति


क्षेत्र क्रमांक 1 पवन शर्मा, शिवकुमार वर्मा व तोरन लाल जंघेल,

क्षेत्र क्रमांक 2 अवध राम, दानेश्वर साहू, ईश्वरी निर्मलकर, लुमेश्वर सिंह पटेल, मनीष साहू ,निकलेश कुमार साहू व सत्यम कुमार उमरे

क्षेत्र क्रमांक 3 अमिता बंजारे , चन्द्रकला मनहर , कल्याणी दिवाकर ,लुकेश कुमार मारकण्डे,राधिका डहरिया , टिकेश्वर कुमर व उषा सोने,

क्षेत्र क्रमांक 4 ,ज्ञानेश्वरी कुर्रे , हिमांशी कुर्रे, सरस्वती बंजारे व सरस्वती बाई रात्रे

क्षेत्र क्रमांक 5 अमरकांत साव ,गिरधारी यादव ,गुलाबंचद साहू , जितेन्द्र कुमार यादव, किरण डहरिया ,महेश कुमार ताम्रकार , संत कुमार चौहान व विकांत अग्रवाल,

क्षेत्र क्रमांक 6 बीना बाई देशमुख , लक्ष्मी साहू यशवंत साहू व प्रिया साहू

क्षेत्र क्रमांक 7 आशा मिश्रा , आशा साहू व माया बेलचंदन,

क्षेत्र क्रमांक 8 श्रद्धा साहू व योगिता चंद्राकर

क्षेत्र क्रमांक 9 देवेन्द्र कुमार चंद्रवंशी, दिव्या दमयंती कलिहारी , किशन लाल साहू व रोहित कुमार

क्षेत्र क्रमांक 10 लीलम चन्द्राकर, संतोषी तिवारी ,शशि यादव व टिकेश्वरी बंजारे

क्षेत्र क्रमांक 11 नोमिन ठाकुर व शैलेन्द्री मंडावी

क्षेत्र क्रमांक 12 कल्पना बाई साहू,सोनकुमारी साहू व सुमन साहू जिला पंचायत सदस्य के लिए चुनाव मैदान में है

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More