February 19, 2025 1:28 pm

पंचायत चुनाव एक ही गांव के 07 पंच प्रत्याशी निर्विरोध सरपंच के लिए 11 प्रत्याशी मैदान में पढ़े यह खबर

BJP's huge worker conference on 2nd February at Ganj Mandi, Durg

प्रेमलाल देशमुख
मिरचीलाल डेस्क दुर्ग। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के बाद आज सवीक्षा किया गया। इसके बाद सेक्टर अंडा के तहत आने वाले पांच गांवों में से एक गांव जंजगिरी में सात पंच प्रत्याशी निर्विरोध हो गए हैं, तो सबसे अधिक सरपंच प्रत्याशी ग्राम पंचायत रिसामा में 11 प्रत्याशी मैदान में है.


पंचायत चुनाव को लेकर जहां पर हर गांव में चुनावी चर्चा का बाजार गर्म है वहीं पर यह खबर चौंकाने वाला है की 7 वार्डो से पंच प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित हो गए हैं। जहां इस चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के बीच आपसी मन मुटाव और जिंदगी भर के लिए बोलचाल बंद हो जाते हैं ऐसे चुनाव में निर्विरोध पंच चुनाव होना काफी सकारात्मक पहल नजर आता है। यह निश्चित रूप से बड़ी खबर है क्योंकि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जहां कई वार्डों में प्रत्याशियों का अंबार लगा हुआ है वहीं पर निर्विरोध चुनाव होना अपने आप में बड़ी बात है। हर सरपंच प्रत्याशी प्रत्येक वार्डों में अपना प्रतिनिधि के रूप में पंच प्रत्याशी खड़े करवाते हैं लेकिन इन सब से अलग 20 वार्डों के इस गांव में 7 वार्ड के पंच निर्विरोध हो गए हैं। साथ ही साथ ग्राम पंचायत कुथरेल में 01 ग्राम पंचायत मतवारी में 04 और ग्राम पंचायत रिसामा में 6 पंच प्रत्याशी निर्विरोध है।

जिसमें से वार्ड नंबर 04 जमुना बाई बांधे, वार्ड नंबर 09 तुलसी बाई ठाकुर, वार्ड नंबर 12 कांति देशमुख, वार्ड नंबर 13 किशोर देशमुख, वार्ड नंबर 14 नूतन धीवर, वार्ड नंबर 15 दुर्गेश कुमार, वार्ड नंबर 18 खेमीन भाई विश्वकर्मा है।

बाकी पंचायत की अगर बात करें तो सबसे अधिक सरपंच प्रत्याशी ग्राम पंचायत रिसामा में 11 प्रत्याशी मैदान में है वही ग्राम पंचायत अंडा में 6 प्रत्याशी, ग्राम पंचायत कुथरेल में 04 प्रत्याशी ग्राम पंचायत मतवारी में 03 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More