
दुर्ग. त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए अभ्यर्थियों द्वारा जमा किए गए नामांकन फार्म की स्क्रूटनी की गई इसमें जिला व जनपद पंचायत में सभी अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए जिला पंचायत सदस्य के 12 पदों के लिए 50 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है वहीं दुर्ग जनपद में जनपद सदस्य के 24 पदों के लिए 107 अभ्यर्थी है.

दुर्ग जनपद के 3 निर्वाचन क्षेत्रों में सीधा मुकाबला की स्थिति
जनपद सदस्य पद के लिए दुर्ग जनपद पंचायत के 3 निर्वाचन क्षेत्रों क्षेत्र क्रमांक 2,4, एवं 23 में सीधा मुकाबला की स्थिति है वहीं क्षेत्र क्रमांक 18 व 24 में सबसे ज्यादा 8 – 8 अभ्यर्थी चुनाव मैदान में है इसी प्रकार 6 निर्वाचन क्षेत्रों में त्रिकोणीय एवं 5 में चतुष्कोणीय मुकाबला की स्थिति बन रही है.
दुर्ग में क्षेत्रवार चुनाव मैदान में उतरे प्रत्याशी
जनपद पंचायत दुर्ग के जनपद क्षेत्र क्रमांक 1 से दुर्गेश्वरी देशमुख, हेमलता साहू, कुलेश्वरी सुकदेव देवांगन, नेमा नारायण देवांगन, रेखा हेमंत साहू, सरस्वती नंदकुमार सेन
क्षेत्र क्रमांक 2 से भानांबाई ठाकुर, मिलंतीन रेवाराम ठाकुर
क्षेत्र क्रमांक 3 अजय वैष्णव, लालजी गुप्ता, नन्द कुमार (नन्दू साहू), राजेश यादव, सचिन, स्वपन सिकदार,
क्षेत्र क्रमांक 4 राजेन्द्र ठाकुर, तिहारू राम ठाकुर ,
क्षेत्र क्रमांक 5 माया साहू, पल्लवी साहू, संतोषी कृष्णा देशमुख, उर्मिला भरत देशमुख ,
क्षेत्र क्रमांक 6 भागवत प्रसाद निषाद, किशोर यादव, कृष्णमूर्ति यादव, संतोष निषाद, योगेश कुमार साहू ,
क्षेत्र क्रमांक 7 कुलेश्वरी साहू, रजनी कुमारी साहू, संजना ऋषि सेन ,
क्षेत्र क्रमांक 8 भुनेश्वरी निरज निषाद, पूर्णिमा वर्मा, सविता अशोक साहू, सुशीला रोहित निषाद,
क्षेत्र क्रमांक 9 महेश्वरी हंकारा, प्रतिभा देवांगन, शोभा रवि ताम्रकार ,
क्षेत्र क्रमांक 10 अंजोरदास बघेल, गोकुल वर्मा, महेन्द्र बंजारे, मीनादास कुर्रे, पन्नालाल, पूर्णिमा राज कुमार यादव, तोरन लाल निर्मल ,
क्षेत्र क्रमांक 11 दीपिका मनोज चंद्राकर, गोपाल कुमार यादव, हेमलता (तोमलता) देशमुख, लक्ष्मीनाथ देशमुख, मनीष कुमार, पोषण (चंद्रकुमार) देवांगन, राजेन्द्र प्रसाद चन्द्राकर ,
क्षेत्र क्रमांक 12 कुसुमलता, माला बाई वर्मा, मोंगरा संजीव डेहरे, प्रिया साहू, प्यारी बाई निषाद, सरस्वती सेन,
क्षेत्र क्रमांक 13 अमृका महेन्द्र यदु, बेला बाई यादव, चन्द्रकला छगन दिल्लीवार, प्रेमलता गुलाब देशमुख, श्रीलेखा देशमुख,
क्षेत्र क्रमांक 14 इंद्राणी यादव, मंजू हरेन्द्र, मंजु महेन्द्र, संगीता माखन साहू ,
क्षेत्र क्रमांक 15 बुद्धिवल्लभ देशमुख, दिनेश देशमुख, किशोरीलाल देशमुख,
क्षेत्र क्रमांक 16 दामिनी साहू, हेमकुमारी नंदकुमार देशमुख, रेणु देशमुख ,
क्षेत्र क्रमांक 17 गैंद कुमारी उमा शंकर साहू, लीलावती रूपेश देशमुख, नेहा मुन्ना देशमुख, पूनम मुकेश साहू,
क्षेत्र क्रमांक 18 अजीत कुमार चन्द्राकर, चन्द्रवती चन्द्राकर, घनश्याम सिंह देशमुख, हेमन्त कुमार जोशी, ईश्वर साहू, मनीष कुमार चन्द्राकर, रमेशर लाल साहू, सुमेर सिंह चन्द्राकर ,
क्षेत्र क्रमांक 19 हेमलता देवेन्द्र देशमुख, जितेन्द्र कुमार साहू, लोमश चन्द्राकर (रिन्कू), प्रदीप देशमुख (कोठिया), विजय कुमार यादव
क्षेत्र क्रमांक 20 गीतांजली चंदेल, जितेन्द्र टण्डन, सुरेन्द्र दास,
क्षेत्र क्रमांक 21 लीलाधर साहू, मोहन लाल साहू, राकेश कुमार हिरवानी,
क्षेत्र क्रमांक 22 झमित गायकवाड़, कौशिल्या नारंग, लक्ष्मी राजेंद्र कोसरे, सुरेखा बघेल ,
क्षेत्र क्रमांक 23 बिन्दु दिनेश देसलाहरे, लता बाई कुर्रे
क्षेत्र क्रमांक 24 अरविन्द कुमार बंजारे, चांद खान, ढालेश साहू (राजू), गीता बैकुंठ महानंद, कुलदीप सिंह राजपूत, लेखूदास साहू, श्रवण कुमार साहू, तकेश्वर कुमार साहू चुनाव मैदान में है

Author: mirchilaal
