
दुर्ग । नगरीय निकाय चुनाव के मतदान के लिए अब मात्र 5 दिन का समय ही शेष रह गया है। लिहाजा महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने जीत के लिए एड़ीचोटी का जोर लगा दिया गया है। प्रत्याशियों के प्रचार के लिए लगातार दस्तक देने से वार्डों में जोरदार चुनावी माहौल बना हुआ है। इस बीच बुधवार को राष्ट्रीय राजनीतिक पार्टी भाजपा और कांग्रेस द्वारा अपना चुनावी घोषणा पत्र भी जारी कर दिया गया है। घोषणा पत्र में दोनों ही पार्टियों द्वारा तमाम घोषणा कर मतदाताओं को साधने की पूरी-पूरी कोशिश की गई है। भाजपा द्वारा अपने घोषणा पत्र को अटल विश्वास पत्र का नाम दिया गया है। जिसमें मतदाताओं से 20 बिंदुओं पर वादे किए गए हैं। इसी प्रकार कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को जन घोषणा पत्र की संज्ञा दी है। जिसमें 34 वादों का जिक्र किया गया है। दुर्ग शहर में बुधवार को भाजपा के अटल विश्वास पत्र को भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने अन्य पदाधिकारियो की मौजूदगी में जिला भाजपा कार्यालय में जारी किया। इस दौरान जिला भाजपा प्रभारी राजीव अग्रवाल, जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, उपाध्यक्ष राजेंद्र पाध्ये, मीडिया प्रभारी राजा महोबिया भी मौजूद रहे, वहीं पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू व पूर्व विधायक अरुण वोरा द्वारा स्थानीय राजीव भवन (कांग्रेस भवन) में कांग्रेस के जन घोषणा पत्र जारी किए गए। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गया पटेल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी महामंत्री राजेंद्र साहू, एआईसीसी मेंबर दीपक दुबे, पूर्व सभापति राजेश यादव, परमजीत सिंह भूई, कांग्रेस मीडिया प्रभारी नासिर खोखर व अन्य नेता मौजूद रहे।


नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के पक्ष में स्पष्ट रुझान- सरोज पांडेय
दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में भाजपा के अटल विश्वास पत्र जारी करते हुए भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री सरोज पांडेय ने मीडिया से चर्चा में कहा कि यह घोषणा पत्र नहीं है, बल्कि संकल्प पत्र है। संकल्प पत्र में जनता की मूलभूत सुविधाओं और आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा गया है। इन सारे वादों को हम बेहतरी से पूरा करेंगे। सुश्री पांडेय ने कहा कि कांग्रेस की पिछली सरकार से जनता त्रस्त थी। भ्रष्टाचार का बोलबाला था। कांग्रेस ने नगरीय निकाय चुनाव के प्रत्यक्ष चुनावी प्रणाली को बदल दिया था और पार्षदों के माध्यम से अपने महापौर निर्वाचित कर लिए थे। यह सभी महापौर असफल साबित हुए हैं। विधानसभा चुनाव में आया परिणाम इसका उदाहरण है। भाजपा नगरीय निकाय चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से करवा रही है। चुनाव में भाजपा के पक्ष में स्पष्ट रुझान दिखाई दे रहा है। प्रदेश के 10 नगरीय निकाय में हो रहे चुनाव में हम सभी सीटों पर महापौर का चुनाव जीतेंगे और भाजपा के पार्षद प्रत्याशी भी इस चुनाव में जीतकर आएंगे।
भाजपा और कांग्रेस का घोषणा पत्र एक नजर में…
महतारी वंदन के लाभार्थियों को भाजपा देगी ढ़ाई लाख का ऋण
नजूल भूमि के स्वामित्व के लिए नया कानून, पट्टा धारकों को भू- स्वामी, रुके हुए पीएम आवास-शहरी परियोजनाओं को और वर्तमान में स्वीकृत हुए 3 लाख घरों का निर्माण, महिलाओं के नाम पर दर्ज संपत्तियों पर प्रॉपर्टी कर में 25 फीसदी की विशेष छूट, प्रत्येक माह की 7 तारीख से पहले संपत्ति कर का भुगतान करने वालों को 10 प्रतिशत की छूट, नगर निगम में महापौर सम्मान निधि की स्थापना, व्यावसायिक केंद्रों में बिजली, सड़क, शौचालय, पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं की समुचित व्यवस्था, बाजार क्षेत्रों में महिलाओं के लिए पिंक टॉयलेट की सुविधा का विस्तार, विद्यालयों और महाविद्यालयों में मुफ्त वाई-फाई की सुविधा, स्ट्रीट वेंडर्स के सहयोग के लिए पीएम स्वनिधि के माध्यम से 30,000 की वित्तीय सहायता, स्मार्ट वेंडिंग ज़ोन, फूड स्ट्रीट्स की स्थापना , समाधान योजना के माध्यम से बिना जुर्माना या ब्याज लगाए पुराने संपत्ति कर के लिए एकमुश्त निपटान,विद्यालयों और महाविद्यालयों में छात्राओं के लिए फ्री सैनिटरी नैपकिन की उपलब्धता, स्वयं-सहायता समूहों के लिए बर्तन बैंक की स्थापना, महतारी वंदन योजना के लाभार्थियों को 2.5 लाख तक का ऋण और मुफ्त प्रशिक्षण, यूजर चार्ज का युक्त युक्तिकरण, हर घर में कचरा बाल्टी मुहैया, माई सिटी ऐप लॉन्च, नए जल टैंक का निर्माण, पुराने कुओं का संरक्षण और पुनरुद्धार, निगम क्षेत्रों में स्क्रीनिंग केंद्र की स्थापना, सभी मरीज़ों को सिकल सेल एनीमिया पहचान पत्र, तालाबों की साफ-सफाई, गोकुल नगर का विस्तार, कार और दोपहिया वाहनों के लिए व्यवस्थित पार्किंग का निर्माण, नालंदा परिसर पर आधारित सार्वजनिक अध्ययन केंद्र की स्थापना, पुस्तकालयों में सीटों की संख्या में वृद्धि।

आवासहीनों को मकान, फ्री वाई-फाई के साथ कांग्रेस ने जनता से किए अन्य वादे
तालाबों का संरक्षण और सौंदर्यीकरण की विशेष पहल, घाटों और तालाबों में महिलाओं के लिए चेजिंग रूम, शहरी व्यापारिक क्षेत्रों में महिला प्रसाधन की व्यवस्था, सभी चौक-चौराहों और स्कूल-कॉलेज के समीप में सीसीटीवी कैमरा, सर्व-सुविधायुक्त ऑटो रिक्शा/ई-रिक्शा के लिए पार्किंग और चार्जिंग की व्यवस्था, श्रद्धांजली राशि योजना के बीपीएल कार्डधारियों को दो हजार रुपए से बढ़ाकर पांच हजार, निगमों के अनियमित कर्मचारियों को नियमित करने की दिशा में प्रयास, सम्पत्तिकर, समेकितकर और जल उपभोक्ता शुल्क का घर बैठे भुगतान की सुविधा, ऑनलाइन भवन अनुज्ञा की सुविधा, आवासहिनों को पात्रतानुसार मकान, प्रत्येक वार्ड में कार्यरत सफाई कर्मी की जानकारी सार्वजनिक, सर्व-सुविधायुक्त नि:शुल्क लायब्रेरी, आमजनों को दशगात्र, बेटी विवाह जैसे अन्य कार्यक्रमों में पानी टैंकर नि:शुल्क प्रदाय, यूजर चार्ज का युक्ती-युक्तकरण, शहर को धुल मुक्त बनाने आवश्यक कदम, पौनी-पसारी योजना में महिलाओं को प्राथमिकता, चलित ठेले व्यवसायियों को संरक्षण, वार्डों के प्रमुख स्थानों पर वेंडिग-जोन चिन्हांकित कर व्यवसाय के लिए स्थान, विकास कार्य में पारदर्शिता सामूहिक जिम्मेदारी एवं कसावट की दृष्टि से निकायों के अध्यक्षों के पूर्ववर्ती सरकार द्वारा दिए गए अधिकार वापस करते हुए प्रत्येक भुगतान में नगर निगम, नगर पालिका एवं नगर पंचायत अध्यक्षों के चेक हस्ताक्षर करने के अधिकार वापस दिलाने के लिए प्रयास, कन्या विवाह के लिए सभी निकाय क्षेत्रों में सामुदायिक भवन नि:शुल्क उपलब्ध, सामुदायिक भवन की ऑनलाइन बुकिंग के लिए सिस्टम, शासकीय भूमि पर काबिज भूमिहीन व्यक्तियों को भूमि धारण करने के लिए धारणा अधिकार, वृध्दा, दिव्यांग एवं निराश्रित लोगों को पेंशन सुविधा, मेधावी छात्रों को प्रोत्साहन राशि,सर्व-सुविधायुक्त आंगनबाड़ी केन्द्रों का निर्माण, स्कूली एवं महाविद्यालयीन छात्राओं को मुफ्त सेनेटरी नेपकीन, जन्म-मृत्यु एवं मैरिज सर्टीफिकेट की घर पहुंच सुविधा, निकाय क्षेत्रो में यूथ हब, महिला स्वसहायता समूहो को रोजगार देने पहल, सार्वजनिक स्थलों पर मुफ्त वाई-फाई सुविधा, संपत्तिकर की राशि नियमित समयावधि पर पर भुगतान पर विशेष छूट, पत्रकारों के लिए हाईटेक रेस्ट रूम, प्रत्येक वार्ड में सब्जी बाजार,आवारा पशुओं से मुक्ति के लिए पहल।

Author: mirchilaal
