March 25, 2025 10:11 pm

जनसंपर्क के दौरान मिले जनता का असीम स्नेह मेरी जीत की गारंटी – अलका बाघमार

भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी गहन जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम वृहद स्तर पर जारी

भारतीय जनता पार्टी की दुर्ग शहर की महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार ने जैन मुनि परम पूज्य खरतरगच्छाचार्य श्रीजिन मनोज्ञसुरीश्वरजी मसा के शिष्य रत्न ,दुर्ग संघ गौरव, तपस्वी रत्न, परम पूज्य कल्पज्ञ सागर जी मा सा का देवलोक गमन होने पर उनको भावभिनी श्रद्धांजलि अर्पित की।


तत्पश्चात जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम वार्ड नंबर 8 तकिया पारा से जनसंपर्क करते प्रारंभ हुई तत्पश्चात वार्ड नंबर 29अस्पताल वार्ड, वार्ड नंबर 38 मिलपारा , वार्ड नंबर 39 कचहरी वार्ड, वार्ड नंबर 40 सुराना कॉलेज वार्ड में पहुंचकर संपन्न हुई आयोजित जनसंपर्क एवं दौरा कार्यक्रम में अपने महापौर प्रत्याशी अलका बाघमार का स्वागत अभिनंदन किया |
आयोजित जनसंपर्क दौरा कार्यक्रम में कांतिलाल बोथरा, पार्षद प्रत्याशी खालिद रिजवी, रोशनी साहू ,रामचंद्र सेन ,गुलाब वर्मा, सरिता चंद्राकर उपस्थित रहे.


इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी अल्का बाघमार ने कहा कि कांग्रेस की शहरी सरकार में दुर्ग के प्रशासनिक लापरवाही भ्रष्टाचार चरम पर है ठगडा डेम से मूरम की अवैध खुदाई और परिवहन धड़ल्ले से निजी कॉलोनी के निर्माण के लिए जारी रहे और यह सब अधिकारी की योग के कार्यालय के नजदीक होने के बावजूद होता है फिर भी कांग्रेस की शहरी सरकार ने आंखें मूंदे रखी कांग्रेस की शहरी सरकार के कार्यकाल में दूर्ग की स्थिति बदतर से बदत्तर हो गई.


आम जनमानस को पिछले शहर कांग्रेस सरकार में 2 दिन तक पानी की सप्लाई बंद रहना कांग्रेस के नेतृत्व वाले नगर निगम की लापरवाही और और को प्रबंधन का ताजा उदाहरण है पानी जैसे बुनियादी जरूरत को लेकर इस तरह की असुविधा से लाखों लोग परेशान रहे लेकिन निगम की ओर से केवल सलाह देना ही उनकी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने जैसा रहा पर हमारे शहर सरकार के आने से मैं आप सभी को भरोसा दिलाता हूं की पानी की समस्या से निजात दिन आने के लिए सारे प्रबंध किए जाएंगे तकि की आम जनमानस को सुगमता के साथ पानी की उपलब्धता हमेशा रहे |


मैं दुर्ग शहर की आम जनता से अपील करती हूं कि आप सभी मुझे और मेरे साठ वार्डों के समस्त भारतीय जनता पार्टी के पार्षद प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य वोट प्रदान कर हमें विजयश्री दिलाए |
आयोजित जनसंपर्क मे शिव चंद्राकर, अनूप गटागट, कांतिलाल जैन, मंडल अध्यक्ष हरीश बंटी चौहान,महेन्द्र लोढ़ा, अनूप सोनी,मो.शाबीर,वशीम कुरैशी,अशीफ अली,हेमंत नेमा, जितेन्द्र सिंह,उपकार चंद्राकर, मनोज अग्रवाल,कांतिलाल जैन, गायत्री वर्मा,बानी सोनी,विद्या नामदेव, नामदेव, प्रशांत अग्रवाल,नितेश जैन,रोहन मोटवानी,कालिन्द्री साहू,मौसमी ताम्रकार,गौतम वैद्य निरंकारी,नितेश जैन,के अलावा भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं आमजन सम्मिलित हुए।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More