
दुर्ग। नगर निगम चुनाव को लेकर टिकट की मांग कर रहे कांग्रेस प्रत्याशियों को टिकट नहीं मिला जिससे नाराज होकर पार्टी के विरुद्ध अपने ही पार्टी के प्रत्याशी के खिलाफ चुनाव लड़ने मजबूर हो गए। जिसको देखते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा प्रत्याशियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई की गई है।

जिसमें वार्ड अनुसार नामों की सूची इस प्रकार है
वार्ड 1, हिमांशू सिन्हा / वार्ड 2, लिखन साहू, अविनाश सपहा, अजय श्रीवास्तव, वार्ड 6, मनीष यादव, वार्ड 7, राजेश नायक, / वार्ड 8, अहमद हसन, / वार्ड 11 सतीश देवांगन, / वार्ड 15 पायल नेताम, / वार्ड 16 मुकीम खान, / वार्ड 19, युवराज ठाकुर, / वार्ड 20 अमित देवांगन, / वार्ड 23 शीला मानिकपुरी / वार्ड 30 खिलेश्वरी देवांगन /वार्ड 33 दिलीप मिश्रा, अनिता मटियारा / वार्ड 34 प्रीति सुजाता साहू / वार्ड 38 रामरतन जलतारे, वार्ड 42 प्रकाश गीते, / वार्ड 44 बसंत खिलाडी वार्ड 45 दीपक चावडा /वार्ड 56 ललित ढीमर / वार्ड 60 राममिलन सेन (कुसुम राम फिनल सेन) है।

Author: mirchilaal
