June 22, 2025 2:00 pm

कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी चिराग शर्मा को मिल रहा आपार जनसमर्थन , जनसंपर्क अभियान जारी


दुर्ग. अब निगम चुनाव का माहौल शहर में पूरी तरह से बन गया है। सभी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी रण समर में जीत हासिल करने प्रचार – प्रसार कार्य में सुबह से शाम तक लगे हुए हैं। चुनावी इस समर में दुर्ग शहर के वार्ड नंबर 1 नयापारा से कांग्रेस प्रत्याशी चिराग शर्मा भी पूरी प्लानिंग के साथ जीत हासिल करने में अपनी टीम के साथियों के साथ मेहनत कर रहे हैं। 

दुर्ग के नयापारा वार्ड से कांग्रेस प्रत्याशी चिराग शर्मा लोगों से मिलकर जनसमर्थन मांग रहे हैं। वे चुनाव मैदान में उतरने के साथ ही क्षेत्र के हर घरों तक पहुंचकर उनकी समस्याओं से अवगत हो रहे हैं। साथ ही जनसमर्थन भी मांग रहे हैं।

वार्ड की जनता से प्रत्याशी चिराग शर्मा अपनी टीम के साथ डोर टू डोर मिल रहे हैं और बड़ों से जीत का आशीर्वाद ले रहे हैं। इसी कड़ी में गतदिवस महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू के उपस्थिति में नयापारा से सैंकड़ों वार्डवासियो के साथ आशीर्वाद यात्रा निकाली गई. चुनाव प्रचार – प्रसार के अंतर्गत नयापारा के शिवमंदिर में पूजा अर्चना कर रैली की शुरुवात की गई. इसके पश्चात महापौर प्रत्याशी प्रेमलता साहू एवं पार्षद प्रत्याशी चिराग शर्मा ने कुम्हार गली , साहू पारा एवं पंचशील नगर में लोगों से डोर टू डोर मिलकर आशीर्वाद लिया । इस रैली के दौरान आपार जनसमूह उनके साथ रहा एवं जनता ने दोनों ही प्रत्याशियों को समर्थन कर जीत दिलाने की बात कही .

रैली के दौरान प्रत्याशी चिराग शर्मा का कहना है कि मुझे वार्ड की जनता से भरपूर सकारात्मक सहयोग व आशीर्वाद मिल रहा है। प्रचार प्रसार के दौरान जनता से मिल रहे प्यार व स्नेह के लिए अभिभूत हूँ . चिराग ने कहा की उन्हें पूरा भरोसा है की दुर्ग शहर की जनता इस बार फिर से कांग्रेस पर भरोसा जतायेगी एवं दुर्ग शहर में कांग्रेस महापौर प्रत्याशी भारी मतों से चुनाव जीतने जा रही है.

वहीं वार्ड की जनता का भी कहना है कि चिराग शर्मा युवा है इनकी जीत से वार्ड का सर्वांगीण विकास होगा। जिसके लिए वे समर्पित भी रहेंगे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More