
दुर्ग। नगर निगम चुनाव का मतगणना सुबह 9:00 बजे से शुरू हो चुका है जिसको लेकर प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है साथ ही दुर्ग नगर निगम में भाजपा प्रत्याशी अल्का बाघमार आगे चल रही है।
पहले राउंड मे दुर्ग निगम मे भाजपा को 25839 मत मिले l कांग्रेस को 8962 मत मिले l भाजपा प्रत्याशी 16877 मत से आगे l


Author: mirchilaal
