June 22, 2025 2:58 pm

शिवाजी महाराज के जीवन से हमें राष्ट्र के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है….विधायक ललित चंद्राकर


ऐसे राष्ट्र पुरुषों के कारण भारत की संस्कृति और धरोहर संरक्षित और सुरक्षित रहे हैं।

दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत झोला में कुर्मी क्षत्रिय समाज एवं ग्रामवासियों के द्वारा आयोजित हिन्दू हृदय सम्राट धर्म रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज जी के जन्म जयंती एवं शिवाजी महाराज के मूर्ति स्थापना कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित विधिवत पूजा अर्चना के साथ शीतला चौक पर मूर्ति स्थापना किया गया और पुष्पांजलि अर्पित कर हृदय से नमन किया और उनके द्वारा किए गए देश के लिए योगदान को याद किया ।और सभी क्षेत्र वासीयो को इस पवन पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित किया।

दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि वीर शिवाजी महाराज केवल एक योद्धा ही नहीं, बल्कि एक दूरदर्शी शासक, उत्कृष्ट रणनीतिकार और कुशल प्रशासक भी थे। उन्होंने अपनी नीतियों, अनुशासित सेना और संगठित प्रशासनिक व्यवस्था के माध्यम से शक्तिशाली और आत्मनिर्भर राज्य की नींव रखी।
आगे श्री चंद्राकर ने कहा कि हिंद स्वराज की परिकल्पना करने वाले महान राष्ट्र भक्ति की प्रेरणा,छत्रपति शिवाजी महाराज का शौर्य एवं राष्ट्रप्रेम आज भी अनगिनत लोगों को प्रेरित करता है। उन्होंने अपने दृढ़ संकल्प और सूझबूझ से विपरीत परिस्थितियों में भी अद्वितीय विजय प्राप्त की। उनकी रणनीति, सुशासन और लोकहितकारी नीतियाँ सदियों तक प्रेरणा स्रोत बनी रहेंगी। छत्रपति शिवाजी महाराज का जीवन साहस, संकल्प और आत्मसम्मान का प्रतीक है। उनकी अमर गाथा भारत के युवाओं में राष्ट्रप्रेम और अदम्य उत्साह की भावना जागृत करती रहेगी।
शिवाजी महाराज के जीवन से हमें राष्ट्र के लिए कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।ऐसे राष्ट्र पुरुषों के कारण भारत की संस्कृति और धरोहर संरक्षित और सुरक्षित रहे हैं।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत सदस्य पद प्रत्याशी आशा विक्की मिश्रा , सरपंच बसंती निषाद,पूर्व सरपंच गोपेंद्र बेलचंदन, पूर्व सरपंच धीरपाल देशलहरे, पंच भक्तराम यादव, पवन दिल्लीवार अशोक देशमुख यशवंत देशमुख लिलेश्वरी निषाद उषा निषाद गायत्री निषाद पुनीता साहू ग्राम प्रधान रोहन देशमुख, विधायक प्रतिनिधि श्री चंद्रप्रकाश बेलचन्दन, अश्वनी अमृत, दुखीत देशमुख, जैन देशमुख, कौशल निषाद, मनीष बेलचंदन, गोविंदा बेलचंदन, भूपेंश देशमुख, गुलाब बेलचंदन व समस्त गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More