
- कल्याण कॉलेज के मौजूदा और भावी विद्यार्थियों को डायरेक्ट होगा बेनिफिट
- ‘वो दिन, वो यार, फिर एक बार’ थीम पर हुआ एल्युमिनी मीट का बड़ा इवेंट
भिलाई। ‘वो दिन, वो यार, फिर एक बार’ इस थीम पर एजुकेशन हब भिलाई में इवेंट हुआ। यह भव्य इवेंट सेक्टर-7 में मौजूद कल्याण पीजी कॉलेज के एजुकेशन डिपार्टमेंट के एल्युमिनी संगठन के द्वारा एलुमनी मीट–2025 का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षा संकाय के 1983 से लेकर 2015 तक के लगभग 250 भूतपूर्व विद्यार्थी शामिल हुए। भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपने छात्र जीवन के अनुभवों को मंच पर साझा किया। सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों के लिए खेल इवेंट का आयोजन किया गया। साथ-साथ भूतपूर्व विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इसमें नीतू साहू के द्वारा शिव भजन, विनय कुमार शर्मा ने गीत, देश राम राय एवं माधवी द्वारा नृत्य, हंसराज बांधडे ने कविता, दीपक नायक एवं डॉ.कविता वर्मा ने गीत, डॉ.अनुपमा भोसले ने आकर्षक कथक, बाल मुकुंद, डॉ.अंजन कुमार, कविता, देवेंद्र कुमार, शैलेंद्र कुमार, कन्हैया लाल, गिरीश कुमार, स्वर्णलता और अन्य ने अपने अनुभवों को साझा किया।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि कल्याण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.विनय शर्मा, भूतपूर्व विभागाध्यक्ष डॉ.सुमन लता सक्सेना, डॉ.पुष्पलता शर्मा, शिक्षा संकाय की वर्तमान विभाग अध्यक्ष डॉ.बनिता सिन्हा, एलुमनी संगठन के संयोजक डॉ.एन पापा राव एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉ.अनघा आगाशे उपस्थित रहे।

एल्युमिनी संगठन के चुने गए पदाधिकारी

कार्यक्रम में शिक्षा संकाय के एलुमनी संगठन के विभिन्न पदाधिकारी का सर्वसम्मति से चयन किया गया। इसमें अध्यक्ष के रूप में डॉ.अनघा आगाशे, उपाध्यक्ष डॉ.देवयानी, स्वर्णालता सचिन सी पी प्रमोद, सह सचिव संदेश पांडे, बालमुकुंद, कोषाध्यक्ष गीताज्ञ श्याम, कार्यकारिणी सदस्यों के रूप में रंजना ठाकुर, सी अशोक, देवेंद्र कुमार, कृष्ण देशमुख, कन्हैयालाल लहरे, वेणुधर नायक, पी आर निशा साजी, सुशील दास मानिकपुरी, चोक लाल पटेल, विवेक कुमार, उमेंद्र कौशिक, रघुनंदन साव, गिरीश चंद्राकर, विवेक गौतम, बाल राजू, ज्योति यादव, लीना वैष्णव, शाहीन बेगम, भोलाराम वर्मा, सौरभ चंद्राकर, डीसैम का चुनाव किया गया।

किसके क्या कहा, जानिए
शिक्षक संकाय की विभागाध्यक्ष डॉ.बनिता सिन्हा ने सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए कहा कि उनकी भूमिका महत्वपूर्ण है उन्हें महाविद्यालय से इसी प्रकार जुड़े रहना चाहिए।
प्राचार्य ने भूतपूर्व विद्यार्थियों को एक सूत्र में रहकर महाविद्यालय एवं शिक्षा संकाय के विकास में सहयोग करने की अपील की। डॉ.सुमन लता सक्सेना एवं पुष्प लता शर्मा ने अपने शिक्षकीय अनुभवों को साझा किया।
सभी भूतपूर्व विद्यार्थियों ने अपनी स्वेच्छा से शिक्षा संकाय को एक-एक हजार रुपए आर्थिक सहयोग के रूप में देने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया। इससे शिक्षा संकाय के विद्यार्थियों को आर्थिक सहयोग किया जाएगा।
इस अवसर पर शिक्षा संकाय के विभिन्न प्राध्यापक डॉ.कविता वर्मा, डॉ.सुमित्रा मौर्य, डॉ.छाया सोनपिपरे, डॉ.अनुपम भोसले, डॉ.अनिर्बन चौधरी, डॉ.शबाना, डॉ.अनीता श्रीवास्तव, डॉ.ज्योत्सना गढ़पायले, डॉ.कन्हैया पांडे, डॉ.किरण राय के अलावा बड़ी संख्या में भूतपूर्व विद्यार्थी उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एल्युमिनी संगठन के संयोजक डॉ.एन.पापा राव ने किया।

Author: mirchilaal
