
दुर्ग। जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए आज जनपद पंचायत दुर्ग में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न हुई जिसमें भाजपा और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों को लेकर नामांकन दाखिल किया जिसमें कांग्रेस ने अपना प्रत्याशी संतोषी कृष्णा देशमुख को बनाया है वहीं भाजपा ने श्रीमती कुलेश्वरी सुखदेव देवांगन को अपना प्रत्याशी बनाया है। भाजपा ने संगीता साहू के नाम से नामांकन पत्र लिया था। लेकिन उनका नामांकन दाखिल नहीं किया गया।


जनपद पंचायत दुर्ग में 24 जनपद सदस्य निर्वाचित हैं जिसमें से बहुमत के लिए 13 सदस्यों की जरूरत पड़ेगी दोनों ही दल यह दावा कर रहे हैं कि उनके पास 13,13 सदस्य मौजूद है।
कुलेश्वरी देवांगन 13 वोट पाकर विजयी हो गई। वहीं संतोषी देशमुख को 11 वोट मिले। नगपुरा अंजोरा ढाबा क्षेत्र से जनपद सदस्य निर्वाचित होकर आज जनपद अध्यक्ष बनीं कुलेश्वरी देवांगन।
उपाध्यक्ष पद के लिए कांग्रेस से राकेश हिरवानी एवं भाजपा से अजीत चंद्राकर ने नामांकन दाखिल किया था। जिसमें से राकेश हिरवानी को जीत हासिल हुआ है। बताया जा रहा है कि राकेश हिरवानी को 12 और अजीत चंद्राकर को 11 मत प्राप्त हुए हैं। एकमत खारिज हुआ है। भाजपा के पाले से दो वोट के क्रॉस होने के कारण उपाध्यक्ष का पद कांग्रेस को मिल गया।

Author: mirchilaal
