June 22, 2025 2:31 pm

वॉशरूम के बहाने थाने से फरार हुआ आरोपी मचा हड़कंप


BJP's huge worker conference on 2nd February at Ganj Mandi, Durg

दुर्ग। पुलगांव पुलिस ने आरोपी हरीश पटेल को पड़कर थाने लाया गया था। थाने से ही वॉशरूम के बहाने आरोपी फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार किशोरी का अपहरण करने के आरोप में पुलगांव पुलिस द्वारा आरोपी हरीश पटेल को पड़कर थाने लाया गया था, जो की पुलिस कस्टडी से फरार हो गया।
जिला पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ला ने बताया कि मामला गनियारी का है, जहां पर किशोरी की शिकायत के बाद पुलिस ने धारा 363 के तहत आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज किया था, और उसे पड़कर पुलगांव थाना लाया गया था, जो की वॉशरूम जाने की बात बोला तो उसे एक आरक्षक के साथ भेजा गया जहां से मौका पाकर वह फरार हो गया इसके बाद थाने में हड़कंप मच गया। पुलिस कई टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी कर रहे हैं।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More