
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा में लगातार किए जा रहे गौण खनिजों के अवैध खनन, परिवहन की शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं होने से जिला प्रशासन द्वारा अवैध कार्यों पर प्रतिबंध न लगाकर उक्त कृत्य को बढ़ावा दिए जाने को लेकर युवा कांग्रेस क्षेत्रीय विधायक ललित चंद्राकर का पुतला फूंक कर सोमवार 10 मार्च को विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।

ब्लॉक युवा अध्यक्ष यशवंत देशमुख ने बताया कि मेहरोत्रा बिल्डकॉन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे सिक्स लेन सड़क में अवैध मुरूम खनन कर खपाया जा रहा है इसकी सूचना पूर्व में प्रशासन को दी जा चुकी है पंचायत चुनाव और आदर्श आचार संहिता के कारण विरोध प्रदर्शन नहीं हो पाया था । इस संबंध में आज प्रशासन को सूचना दी गई है।

Author: mirchilaal
