March 25, 2025 9:03 pm

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर पार्षद सविता साहू ने किया स्वच्छता दीदीयो का सम्मान

Durg. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वार्ड क्र 53 पोटियाकला उत्तर के स्वच्छता दीदी एवं बहनों का सम्मान वार्ड की पार्षद श्रीमती सविता पोषण साहू ने सभी के मस्तक पर तिलक लगाकर, पुष्प वर्षा कर, श्रीफल एवं अंग वस्त्र भेंटकर किया । सम्मान करते हुए उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत, सुंदर भारत की संकल्पना को पूर्ण करने के लिए संकल्पित बहनों का सम्मान करते हुए मैं काफी उत्साहित हूँ। इनके श्रेष्ठ कर्मों के कारण वार्डों में स्वच्छता का वातावरण बना रहता है और हम सभी स्वस्थ्य लाभ लेते है । हमें सदैव इनके सम्मान का ध्यान रखना चाहिए।

इस अवसर पर सेंटर सुपरवाइजर दीदी लक्ष्मी जांगड़े, स्वच्छता दीदी – सत्यवती कुर्रे, मुन्नी चंदेल, जागेश्वरी कुर्रे, रोशनी यादव, शांता साहू, चमेली सूर्यवंशी, कुंवर साहू, हिनू जोशी, नीतू निषाद, सतवंतिन निषाद, देवकी निषाद, जानकी नागवंशी, के रत्तनमा, गीता नहरकर, पुष्पा वर्मा, प्रीति गजभिये, समाज सेवी पोषण साहू, वार्ड सुपरवाइजर आशीष बघेल सहित अनन्य लोग उपस्थित थे ।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More