March 25, 2025 10:10 pm

संगीत महाविद्यालय में महिला दिवस का आयोजन

Durg. नवीन शासकीय संगीत महाविद्यालय, दुर्ग द्वारा महिला दिवस का शानदार आयोजन किया गया। इस वर्ष अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 की थीम एक्सेलेरेटे एक्शन अर्थात महिलाओं के अधिकारों को बढ़ावा देने और जागरूकता पैदा करने को लेकर अब कार्य में तेजी लाना है। इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए । महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ ऋचा ठाकुर ने कहा कि अब समय स्त्री और पुरुष के कंधे से कन्धा मिला कर काम करने का है, साथ ही स्वरचित कविता भी पढ़ कर सुनाई। डॉ निधि वर्मा अतिथि प्राध्यापक हिंदी ने महिलाओ के सशक्तिकरण पर अपनी बात रखी और तपननाथ की लिखी कविता नारी शक्ति का जयगान का वचन किया।

डॉ संगीता चौबे अतिथि प्राध्यापक भरतनाट्यम ने पिंक मूवी की प्रेरणास्पद पंक्ति तू खुद की तलाश में निकल पर भाव नृत्य प्रस्तुत किया। गजेन्द्र यादव अतिथि प्राध्यापक शास्त्रीय गायन ने कहा कि जननी के भाव उसकी संतान में परिलक्षित होते हैं और माँ पर गीत प्रस्तुत किया कु स्वाति, वंदना और सुषमा आर्य ने कवितापाठ किया। सुरेश बारसागड़े ने मराठी भाषा में गीत प्रस्तुत कर माहौल सुंदर बना दिया। पंकज ने छत्तीसगढ़ी भाषा में माँ बेटी के भावुक गीत गाया। केवेंद्र साहू ने महिला दिवस के इतिहास के इतिहास को बताया। कार्यक्रम का सफल सञ्चालन सर्वजीत बम्बेश्वर अतिथि प्राध्यापक लोक संगीत एवं आभार प्रदर्शन श्री यशवंत साहू कार्यालय प्रमुख ने किया। छात्र छात्राओं ने बड़े उत्साह के साथ कार्यक्रम में सहभागिता की ।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More