
दुर्ग। पुलगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत विद्युत नगर दुर्ग में सुबह-सुबह श्रीमती कमला देवांगन के घर भीषण आग लग गया। आग कैसे लगा यह किसी को मालूम नहीं। इस आगजनी में घर एवं घर के बाहर रखे कार एवं बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गया है। इस आगजनी में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है, लेकिन घर और घर के बाहर रखे सामान पूरी तरह से जलकर राख हो गए हैं। आग लगने का कारण अज्ञात है इसकी जांच पुलगांव पुलिस कर रही है।

श्री देवांगन ने बताया कि घर पर रखें एक टाटा नेक्सॉन, पांच गाड़ियाँ, लगभग चार ए.सी , जल के राख हो गए। करीबन छै से सात गैस सिलेंडर को घर से निकाला गया लेकिन घर पर रखे अन्य सामान बुरी तरह जलकर राख हो गए।
जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि श्रीमती कमला देवांगन के घर पर आग लगने से अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को तात्काल सूचना दिया गया, आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दमकल टीमों तत्काल रवाना किया गया और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए घर की भीषण आग पर बड़े बहादुरी से आग पर क़ाबू पाया और आग पर क़ाबू पाने में 1 अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया ।
अग्निशमन टीम में अग्निशमन कर्मी वा.चा. धन्नू यादव , भगवती बंजारे (दल प्रभारी) फायरमैन. संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन, राजू लाल, हीरामन , नीतिन , अवतार , योगेश्वर द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आग जनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवं स्पॉट पर किसी भी प्रकार की घटना नहीं हुआ ।

Author: mirchilaal
