
रानीतराई _ रानीतराई निवासी विनयकांत चंद्रवंशी ,माता श्रीमती नंदनी चंद्रवशी के सुपुत्र डॉक्टर वर्णन चंद्रवशी ने एम बी बी एस रायपुर एम्स से प्रवीण सूची में उत्तीर्ण होने के बाद एम डी मेडिसिन को गोल्ड मेडलिस्ट के साथ महात्मागांधी शासकीय मेडिकल महाविद्यालय इंदौर से उत्तीर्ण किया है ।

रानीतराई नगर में प्रथम होनहार छात्र है जो नगर सहित अंचल का नाम रोशन करते एम डी मेडिकल की डिग्री प्रवीणसूची गोल्ड मेडलिस्ट के साथ लिए है । प्रारंभिक छात्र जीवन से ही होनहार छात्र रहे डॉक्टर वर्णन चंद्रवशी का मूल निवास रानीतराई है लेकिन स्कूल की पूरी पढ़ाई दुर्ग भिलाई से पूरा करने के बाद रायपुर एम्स से एम बी बी एस की डिग्री लिए है । डॉक्टर वर्णन चंद्रवशी के परिवार में डाक्टरी पेशा में रहकर वर्षों से अंचल में सेवा देते आरहे है ,इनके दादा स्वर्गीय छन्नूलाल चंद्रवशी भी डाक्टर थे ,बड़े पापा नीलकांत चंद्रवंशी भी डाक्टर है अब स्वयं वर्णन चंद्रवशी डाक्टर बनकर अपने परिवार के संस्कार और सेवाभाव को आगे बढ़ाने में लगे है ।
डॉक्टर वर्णन चंद्रवशी ने कहा कि ये सफलता मेरा एक अकेले का नहीं है ये ऊंचाई ये डिग्री मेरे माता पिता के त्याग तपस्या और बड़े के आशीर्वाद का ही प्रतिफल है जो मैं आज हासिल कर पाया हु मैं हमेशा अपने पेशे के साथ ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जनता का सेवा निस्वार्थमन से करता रहूंगा और अपने गांव ,अपने माता पिता परिवार का नाम रोशन करते रहूंगा

Author: mirchilaal
