March 25, 2025 8:53 pm

अग्निकांड से दहला इस्पात नगरी एक दिन पहले दुर्ग में भी हुआ था भयंकर अग्निकांड

भिलाई। आज सुबह से ही एक के बाद एक अग्निकांड ने इस्पात नगरी को दहला दिया है। लगातार तीन जगह पर हुए अग्निकांड से लाखों का सामान जलकर खाक हो गया है। भिलाई नगर में पावर हाउस थाना छावनी मैं फर्नीचर गुमटी में शारदा पर कैंप 2 थाना छावनी के घर में मारुति शोरूम पावर हाउस थाना छावनी के पीछे लगातार अग्निकांड ने इस्पात नगरी को दहला दिया है इस अग्निकांड में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। एक दिन पहले मंगलवार को विद्युत नगर दुर्ग में एक घर में भयंकर आग लगने से कई वहां कई ऐसी जलकर खाक हो गया था।

पहली घटना पावर हाउस अली फर्नीचर की गुमटी पर आग लगी। आग लगने की सूचना अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को तत्काल दिया गया, आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन एवं आपदा प्रबंधन की दमकल टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया, और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए फर्नीचर की गुमटी पर बड़े बहादुरी से आग पर क़ाबू पाया और आग पर क़ाबू पाने में 1 अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया ।

दूसरी घटना शारदा पारा कैम्प 2 थाना छावनी के गणेश कुमार साहू के घर पर भीषण आग लगी। आग लगने से घर का सारा समान जलकर खाक हो गया। आज पर अग्निशमन कर्मियों ने बड़े बहादुर के साथ काम करते हुए आज पर काबू पाया और आज को दूसरी तरफ फैलने से रोका गया।

तीसरी घटना स्पर्श ऑटो मोबाइल मारुति शोरूम पावर हाउस थाना छावनी के पीछे सूखे पेड़ों पर जो की रेल लाइन की तरफ से शोरूम के कारों की तरफ आग बढ़ रही थी। जिसे अग्निशमन टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग को रोका गया।

अग्निशमन टीम में प्रमुख रूप से जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह अग्निशमन कर्मी वा‌.चा. धन्नू यादव (दल प्रभारी) फायरमैन. संतोष मढ़रिया, नरोत्तम टंडन, राजू लाल, हीरामन उपस्थित रहे जिन्होंने बड़ी बहादुरी के साथ आग पर काबू पाया।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More