April 18, 2025 2:52 pm

खालसा कॉलेज दुर्ग के विद्यार्थियों ने भारतीय ज्ञान परंपरा को आत्मसात करने का लिया संकल्प

दुर्ग, खालसा कॉलेज दुर्ग में भारतीय ज्ञान परंपरा एवं संपदा विषय पर मूल्यवर्धित कोर्स का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ ज्योति धारकर सहायक प्राध्यापक गवर्नमेंट साइंस कॉलेज दुर्ग उपस्थित रहीं। वहीं, प्रज्ञा प्रवाह संस्थान के वरिष्ठ सदस्यगण मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, जो भारतीय संस्कृति और बौद्धिक विरासत को बढ़ावा देने हेतु कार्यरत हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज की प्राचार्य डॉ सुनीता बोकडे के संबोधन से हुआ, जिसमें उन्होंने भारतीय ज्ञान परंपरा के प्रति युवाओं की रुचि और जागरूकता को आवश्यक बताया। डॉ ज्योति धारकर ने विद्यार्थियों को गुरु शिष्य परंपरा एवं भारतीय ज्ञान परंपरा की अवधारणा पर विस्तृत जानकारी दी।

इस 15 दिवसीय मूल्यवर्धित कोर्स के अंतर्गत विद्यार्थियों को भारतीय चिंतकों, वैज्ञानिकों एवं गणितज्ञों के योगदान से अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही संस्कार भारती रंगोली और अन्य पारंपरिक कलाओं पर प्रायोगिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस कोर्स का संचालन प्रभारी प्राध्यापक डॉ मनीषा वर्मा कर रही हैं।

इस अवसर पर प्रबुद्ध परिषद से अतुल नागले प्रांत संयोजक, डी वी गिरि प्रांत सदस्य, डॉ अनुज नारद युवा आयाम प्रमुख तथा बीएड कॉलेज के छात्र उपस्थित रहे। महाविद्यालय के डायरेक्टर हरमीत सिंह भाटिया एवं गुरबीर सिंह भाटिया ने विद्यार्थियों के मूल्य वधिॅत कोर्स को वर्तमान संदर्भ में उपयोगी बताया।
कार्यक्रम में प्रिंसिपल डॉ सुनीता बोकड़े की गरिमामयी उपस्थिति रही, एवं मंच संचालन का कार्य डॉ मनीषा वर्मा ने किया।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More