April 18, 2025 3:39 pm

सुविधि के प्रदूषण के खिलाफ खानापूर्ति कर पर्यावरण विभाग ने मूंद ली आंखे, कांग्रेस करेगी विभाग का घेराव

ताजा तस्वीर: रात में भी प्रदूषण फैला रही कंपनी (21 मार्च)

इंडस्ट्रियल क्षेत्र रसमड़ा में स्थित सुविधी इस्पात प्राइवेट लिमिटेड द्वारा लगातार कंपनी से छोड़े जा रहे वातावरण में प्रदूषण को लेकर कई बार शिकायत सामने आई ग्रामीणों ने आंदोलन धरने भी दिए उसके बाद विभागीय कार्रवाई के लिए संबंधित पर्यावरण मंडल ने कई बार आश्वासन दिया लेकिन कार्रवाई के नाम पर बार-बार खाना पूर्ति की गई।
जानकारी के मुताबिक विगत समय में कार्यालय छ.ग. पर्यावरण संरक्षण मंडल दुर्ग द्वारा जारी पत्र क्रं.-6605/R.D./TS/CECB/2024 भिलाई दिनांक 03.03.2025 जो कि एमएस / सुविधि इस्पात प्राइवेट लिमिटेड बोरई औद्योगिक क्षेत्र को तीन बिन्दुओं में की गई अनियमितताओं के विरूद्ध जारी किया गया था जो कि आज दिनांक तक उसके विरूद्ध कोई कार्यवाही पर्यावरण मंडल द्वारा निजी उद्योग के विरूद्ध नहीं किया जाना विभागीय कार्यप्रणाली को संदिग्ध प्रमाणित करता है साथ ही किसी प्रकार की मिलीभगत विभागीय कार्यालय के सक्षम अधिकारियों की होगी यह प्रमाणित करता है जो कि जनता के स्वास्थ्य व शासन के नियमो से खिलवाड़ हैं।
सेक्शन 31 A के तहत कारवाई में कंपनी संचालन में रोक
पर्यावरण विभाग द्वारा किए गए जांच में यह साबित हुआ कि भारत में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने बोर्ड बनाया है जिसके तहत कानून सेक्शन 31 ए 1981 के तहत इस प्रकार के प्रदूषण फैलाने पर कंपनी को उद्योग संचालक की प्रक्रिया को बंद करना होता है। क्योंकि कंपनी वायु प्रदूषण बहुत ज्यादा मात्रा में फैला रही है तय सीमा से अधिक कोई फैक्ट्री इस तरीके के प्रदूषण फैलाता है तो उन्हें तत्काल कंपनी को बंद करना होता है लेकिन सुविधि इस्पात लगातार संचालित है और वातावरण में प्रदूषित वायु छोड़ रही है और आसपास वायुमंडल में ऐसे सूक्ष्म से लेकर बड़े कण छोड़ रही है। कंपनी में ईएसपी भी काम करते हुए नहीं पाया गया है या उसका वर्किंग सिस्टम खराब है।

 

इसी मामले को लेकर 18 मार्च को सौंपे गए ज्ञापन में 7 दिवसों में यदि उक्त निजी उद्योग के विरूद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई तब की स्थिति में ब्लॉक युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण द्वारा जिला अध्यक्ष श्री जयंत देशमुख के निर्देशानुसार कार्यालय का घेराव करेगी। उक्त जानकारी ब्लॉक अध्यक्ष युवा कांग्रेस यशवंत देशमुख ने दी है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More