
भिलाई। भाजपा संगठन के द्वारा भिलाई में 22 मार्च को बिहार दिवस का आयोजन किया जा रहा है जिसका छत्तीसगढ़ मातृ संघ पुरजोर विरोध कर रहा है। ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि इस आयोजन के मुख्य अतिथि नितिन नवीन भाजपा के सह प्रभारी ने पूर्व में बयान दिया था कि छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति लगाने से क्या होगा हम छत्तीसगढ़िया वाद की बात नहीं करते जो कि छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान है ऐसे व्यक्ति के मुख्य आतिथ्य में आयोजित कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के जो नेता शामिल होगा उसका भी विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा सामाजिक बहिष्कार हेतु अनुरोध किया जाएगा।

साथ ही छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के अमित बघेल ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है कि वाह मुख्यमंत्री जी तैं ना भुइंया भक्ति करस ना भाषा भक्ति और ना ही नाबालिक नोनी मन ला बिहार लेगके वेश्यावृत्ति में धकेल के बात होवय चाहे होकर परिवार संग होय धोखाधड़ी बर घलो कछु नई करेस शराब के 67 और नवां दुकान खोल के बात ऊपर ले बिहार तिहार ते काकर मुख्यमंत्री बने हच छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ी और छत्तीसगढ़िया मन ला बर्बाद करके किरिया खाए हस का ?? ए सब छत्तीसगढ़ मन नहीं होवन दन एकर पूरा हिसाब लोकतांत्रिक ढंग से छत्तीसगढ़िया मन ठीक से करबो…… छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना
तेजबहादुर बंछोर ने कहा कि किसी राज्य का स्थापना दिवस सिर्फ एक निश्चित तारीख को होता है लेकिन इस संगठन के द्वारा यह कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में अलग-अलग तिथि पर अलग-अलग स्थान पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा इसका मतलब है यह लोग पूरे छत्तीसगढ़ में बिहारीवाद स्थापित करने का प्रयास कर रहे हैं।
आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश में पहली बार 22 मार्च को राजधानी रायपुर और चौहान इंपीरियन बायपास रोड नेहरू नगर भिलाई में बिहार स्थापना दिवस मनाएगी। इसमें भाजपा के प्रदेश प्रभारी और बिहार के मंत्री नितिन नवीन भी शामिल होंगे। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की संस्कृति में रच बसकर विविध क्षेत्रों में बेहतर काम करके छत्तीसगढ़ और बिहार का मान बढ़ाने वाले कुशल लोगों को सम्मानित किया जाएगा।
साथ ही इस कार्यक्रम में भाजपा के वरिष्ठजन शामिल होंगे जिसमें उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, सांसद विजय बघेल, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, विधायक ललित चंद्राकर, विधायक डोमन लाल कोसेवाड़ा, विधायक रिकेश सेन, विधायक गजेंद्र यादव, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेश सावन्नी, प्रदेश महामंत्री संजीव श्रीवास्तव, प्रभारी जिला दुर्ग राजीव अग्रवाल, प्रभारी संदीप शर्मा, श्रीमती सरस्वती बंजारे जिला पंचायत अध्यक्ष, श्रीमती अलका बाघमार महापौर दुर्ग उपस्थित रहेंगे।

Author: mirchilaal
