
दुर्ग. जिले के ग्राम नगपुरा में स्वास्तिक इंडस्ट्रियल एंड सील्स एंड पैकिंग प्रोपराइटर राजेंद्र श्रीवास्तव द्वारा अवैध तरीके से उक्त जगह पर पेवर ब्लॉक एवं चेकर टाइल्स का निर्माण किया जा रहा है, इसके विरोध में पंच आकाश सेन एवं पूर्व पंच बलराम कौशिक द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया।

उन्होंने ज्ञापन में आरोप लगाया है कि दिनांक 26 सितंबर 2022 के पंचायत प्रस्ताव क्रमांक 16 को पूर्व में शून्य किया जा चुका है। उक्त स्थान पर आयुर्वेदिक औषधि उत्पादन हेतु लीज पर भूमि उपयोग करने के लिए दिया गया था लेकिन वहां अवैध और अनधिकृत तरीके से कलेक्टर की बिना अनुज्ञा व आदेश के पेवर ब्लॉक और चेकर टाइल्स का निर्माण बाउंड्री वॉल घेर कर किया जा रहा है।
पंच आकाश ने बताया कि उक्त जगह पर आंवला के 30 से 40 पेड़ों को काटा गया है, उक्त प्रकरण तहसील न्यायालय में भी चल रहा था जहां तहसील न्यायालय के आदेश पर बेदखली की कार्रवाई की गई थी और अनुविभागीय अधिकारी दुर्ग न्यायालय में प्रकरण भी चला था जहां अनावेदक का जारी पट्टा निरस्त किया जा चुका है उसके विरुद्ध में उच्च न्यायालय बिलासपुर के समक्ष रिट पिटीशन भी दायर हुआ जहां अनावेदक का याचिका खारिज कर दिया गया है। ग्राम पंचायत नगपुरा द्वारा भी अतिक्रमण खाली करने हेतु अनावेदक राजेंद्र श्रीवास्तव को पंचायत प्रस्ताव पारित कर नोटिस भी दिया गया है उसके बावजूद अनावेदक द्वारा उक्त वादग्रस्त भूमि को अपने नाम में करने के लिए तहसील में आवेदन पेश किया गया था जिसमें ग्रामीणों द्वारा आपत्ति लगाया गया था।
पंच आकाश सेन एवं पूर्व पंच बलराम कौशिक ने कलेक्टर से मांग की है कि पटवारी हल्का नंबर 3 खसरा नंबर 1843 रकबा 4 हेक्टेयर सहित आंवला पंचवन की भूमि को अनावेदक के कब्जे से पुलिस बल की मौजूदगी में मुक्त कराने की मांग की है।

Author: mirchilaal
