April 18, 2025 3:00 pm

भारतमाला निर्माण के चलते किसानों को 2500 हेक्टेयर कृषि भूमि में आने जाने में होगी बड़ी समस्या किसानों ने दी अनिश्चितकालीन आंदोलन की चेतावनी

दुर्ग। भारतमाला राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण के तहत शिल्पग्राम थनौद, बिरेझर, चांगोरी, अंजोरा के किसान ग्रामीणों पर आने वाली फसल क्षति 2500 हेक्टेयर कृषि भूमि में आवागमन परिवहन में समस्या को देखते हुए पिछले 1 वर्ष पूर्व अपनी मांगों को लेकर जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को कई बार लिखित और मौखिक रूप से समस्या से अवगत कराया जा चुका है। और आज पुन: सैकड़ो की संख्या में किसान और ग्रामीण कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर आवेदन दिए हैं, और उन्होंने कहा है कि 15 दिवस के समय अवधि में मांग पूरी नहीं होने पर सभी ग्रामों की खतरा को देखते हुए अनिश्चितकालीन आंदोलन किया जाएगा।

थनौद के किसान अनिल देवांगन ने बताया कि ग्राम थनौद बिरेझर चगोरी व अंजोरा शिवनाथ नदी के तट पर बसा हुआ है जिसके कारण प्रतिवर्ष आने वाली बाढ़ से किसानों को नुकसान सहना पड़ता है। इस मामले में पूर्व दिनांक 12.04.2024 को जिलाधीश को अवगत कराया जा चुका है जिसके बाद दिनांक 18.04.2024 को अनुविभागीय अधिकारी तहसीलदार समस्त ग्रामवासी जनप्रतिनिधि राष्ट्रीय राजमार्ग अधिकारी व ठेकेदार की उपस्थिति में स्थल निरीक्षण कराया जा चुका है एवं जांच दल द्वारा मांग को सही करार देते हुए उस पर पुनःविचार एवं जनहित में सर्वे करवाने की पेशकस रा.रा.प्रा. के अधिकारीयों को निर्देश दिया जा चुका है।

  1. बाड़ग्रस्त क्षेत्र होने की वजह से नदी नाले पर बनाये जाने वाली ब्रिज की लंबाई बड़ाई जाये जिससे नाले से 500 मीटर पहले से लेकर पूरी नदी तक बीज के द्वारा रोड का निर्माण किया जाये। जो कि वर्तमान और नाले पर ही ब्रीज बनाई जा रही है एवं आसपास के जगह पर मिटटी पटींग से रोड निर्माण किया जाना उनके प्रावधान में है जो किसान हित में नुकसान दायक है।
  2. गांव में गुजरने वाली रोड पर सभी क्रासिंग अंडरब्रीज की उचाई 4 मीटर है जिससे गांव में कृषि यंत्र हारवेस्टर एवं शिल्पग्राम होने की वजह से यहां 20-22 फीट उंचाई की मूर्ती बनता है एवं धान मंडी केन्द्र होने से परिवहन संबधी समस्या से अवगत एवं निराकरण के लिए ब्रीज की उचाई 6 मीटर किये जाने की मांग की गई है।

उक्त मांगो के संबंध में लिखीत जानकारी समस्त ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधी द्वारा नितीन गडकरी के. परिवहन मंत्री, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, सांसद विजय बघेल , विधायक ललीत चंद्राकर, एस.डी.एम. दुर्ग, परियोजना निदेशक अधिकारी पी.आई. यू. रायपुर : एन.एच.30 झांकी अभनपुर जिला रायपुर छ.ग. को दिया जा चुका है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More