April 18, 2025 3:58 pm

विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से दुर्ग में तैयार हो रहा आधुनिक बैडमिंटन कोर्ट और स्विमिंग पुल

दुर्ग। रविशंकर स्टेडियम के पास अत्याधुनिक बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। विधायक गजेन्द्र यादव की पहल से स्वीकृति होने के बाद शुरू हुए कोर्ट निर्माण तीव्र गति से चल रहा है। मॉर्निंग विजिट में विधायक गजेन्द्र यादव खिलाड़ियों के साथ कोर्ट निर्माण के सभी कार्यों को जायजा लेते रहते है। विभागीय अधिकारी और इंजिनियर ने बताया की 70 फीसदी से अधिक कार्य पूरा कर लिया गया है। ड्राइंग डिज़ाइन के मुताबिक गुणवत्ता को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है।
विधायक गजेन्द्र यादव ने कहा की यह इंडोर बैडमिंटन कोर्ट शहर में खेल प्रेमियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। कार्य में संलग्न इंजीनियरों को कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए गए है।


आरईएस के इंजिनियर ने बताया की 70% कार्य पूर्ण हो गया है। कोर्ट हिस्से की छत ढल गया है, स्लैब व दिवार खड़े करने पूरा हो गया है। शीट लगने वाले स्थान पर लोहे का स्ट्रक्चर भी तैयार हो गया है जल्द ही शीट लगना प्रारंभ हो जायेगा। शेष बचे हुए कार्य तीव्र गति से चल रहा है जल्द ही कार्य पूर्ण हो जायेगा। खेल परिसर में लगने वाले सभी सामग्री उच्च गुणवत्ता के लगाए जा रहे।
दुर्ग शहर को खेल की दिशा में आगे बढ़ाने विधायक गजेन्द्र यादव लगातार प्रयासरत है। रविशंकर स्टेडियम के पास डेढ़ करोड़ की लागत से लगभग 13500 स्क्वायर फिट पर बन रहे इंडोर परिसर में एक साथ तीन बैडमिंटन कोर्ट रहेगा। दर्शक दीर्घा में 50 लोगों के बैठने के लिए सिटिंग एरिया होगा। वुडन फ्लोर के साथ एलईडी लाइटस होंगी जिससे सुबह व रात में भी बैडमिंटन खेल सकेंगे।


आरईएस के एसडीओ सीके सोने ने बताया की स्विमिंग पुल का काम भी प्रारंभ हो चुका है। विधायक गजेन्द्र यादव के पहल से दुर्ग में जल्द ही अत्याधुनिक स्विमिंग पुल बन रहा है। स्टेशन रोड स्थित सिटी क्लब में लगभग 7900 स्क्वायर फिट में पुल बनने के साथ ही चेंजिंग रूम, कैंटीन और फूलों से सुसज्जित गार्डन से अच्छा वातावरण मिलेगा। लंबे समय शहर के तैराक के खिलाड़ी इसकी मांग कर रहे थे। विधायक ने खिलाड़ियों की मांग को संज्ञान में लिए और शासन से स्विमिंग पुल बनाने राशि स्वीकृत कराये।स्टेशन रोड गायत्री मंदिर वार्ड 25 में दुर्ग शहर बनने वाला यह पहला अत्याधुनिक स्विमिंग पुल पूरी तरह से इंडोर होगा। जिसमे बारिश व धूल से बचाने पूरा एरिया रौशनी से पारदर्शी शेड रहेगा।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More