April 18, 2025 3:30 pm

छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कांग्रेस के नए जिला अध्यक्षों की नियुक्ति…देखिए पूरी लिस्ट,किन्हें मिली कहां की जिम्मेदारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ के 10 जिलों में कांग्रेस ने जिला अध्यक्षों की नियुक्ति की है. AICC ने इस संबंध में आदेश जारी किया है.AICC से जारी आदेश के मुताबिक, बालोद में चंद्रेश हिरवानी, दुर्ग (ग्रामीण) राकेश ठाकुर, नारायणपुर में बिसेल नाग, कोंडागांव में बुधराम नेताम, कोरबा (शहर) नाथूलाल यादव, कोरबा (ग्रामीण) मनोज चौहान, बलौदाबाजार में सुमित्रा घृतलहरे, सारंगढ़-बिलागढ़ में ताराचंद देवांगन, सरगुजा में बालकृष्ण पाठक, बलरामपुर में कृष्ण प्रताप सिंह और बेमेतरा में आशीष छाबड़ा अध्यक्ष बनाए गए हैं.

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More