April 18, 2025 4:27 pm

बिलासपुर में धर्मांतरण का मामला : प्रार्थना सभा की आड़ में हिंदुओं का ब्रेनवॉश करने का आरोप

बिलासपुर जिले से एक बार फिर धर्मांतरण का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रार्थना सभा की आड़ में हिंदुओं का ब्रेनवॉश कर उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था। हिंदू संगठनों के विरोध और शिकायत के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर का है, जहां एक भवन में मसीही समाज द्वारा प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया था। इस सभा में हिंदुओं को भी आमंत्रित किया गया था। आरोप है कि यहां ईसाई धर्म का प्रचार किया जा रहा था और निजी समस्याओं से परेशान लोगों को ब्रेनवॉश कर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था।

हिंदू संगठनों ने जताया विरोध

हिंदू संगठनों को जब इस सभा की जानकारी मिली तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसका विरोध किया और पुलिस को सूचना दी। टिकरापारा निवासी एक महिला की शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत FIR

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धार्मिक स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। फिलहाल मामले की जांच जारी है और पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। इस घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है, लेकिन प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More