
दुर्ग। कांग्रेस की लगातार हार के बाद आखिरकार एक बड़ी सर्जरी के रूप में कांग्रेस कमेटी ने अपने 11 जिला अध्यक्षों को बदल दिया है। जिसमें दुर्ग जिला कांग्रेस कमेटी के राकेश ठाकुर को जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया है राकेश ठाकुर किसान कांग्रेस के पूर्व में दुर्ग जिला अध्यक्ष रहे है। जिला पंचायत दुर्ग के पूर्व सभापति रहे है । भूपेश बघेल सरकार में अपेक्स बैंक के डायरेक्टर रहे है । पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चहेते व करीबी रहे है तथा पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे , ताम्रध्वज साहू सहित अन्य नेताओ के गुड बुक में रहे है। इस बड़ी सर्जरी के बाद निश्चित रूप से कांग्रेस संगठन में बड़े बदलाव आने की संभावना दिख रही है।


कांग्रेस के 11 जिला अध्यक्ष की देखें लिस्ट
चंद्रेश हिरवानी बालोद, राकेश ठाकुर दुर्ग, बिशेल नाग नारायणपुर, बुधराम नेताम कोंडागांव, नत्थू लाल यादव कोरबा, मनोज चौहान कोरबा ग्रामीण, सुष्मिता घृतलहरे बलौदा बाजार, ताराचंद देवांगन सारंगढ़ बिलाईगढ़, बालकृष्ण पाठक सरगुजा, कृष्ण प्रताप सिंह बलरामपुर, आशीष छाबड़ा बेमेतरा

Author: mirchilaal
