April 18, 2025 3:27 pm

ग्राम डुंडेरा में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुये पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू

समाज में हर व्यक्ति को संगठित होना चाहिए, जिससे समाज की एकजुटता बढ़ेगी और समाज को एक नई ऊर्जा मिलेगी – ताम्रध्वज साहू


उतई। ग्राम डुंडेरा में नवनिर्मित भवन का लोकार्पण करते हुए कहा कि साहू समाज के नागरिकों ने पहले मेरे समक्ष मांग रखी थी कि समाज के लिए एक बड़ा भवन होना चाहिए, उनकी इस मांग का सम्मान करते हुए विधायक मद से भवन निर्माण कराने की राशि स्वीकृति की और परिणाम स्वरूप आज यह भवन समाज के लोगों की सेवा व उपयोग के लिए समर्पित किया जा रहा। इस दौरान उन्होंने आगे कहा कि हम सभी को समाज हित में कार्य करना चाहिए। समाज में हर व्यक्ति को संगठित होना चाहिए, जिससे समाज की एकजुटता बढ़ेगी और समाज को एक नई ऊर्जा मिलेगी। साहू समाज एक संगठित व मजबूत समाज है तथा सामाजिक कार्यो में समाज की भूमिका सदैव प्रशंसनीय व अनुकरणीय रही है।


कार्यक्रम की शुरुआत भक्त माता कर्मा जी की पुजा अर्चना आरती की गई साथ ही नवीन साहू भवन का लोकार्पण किया गया। इसके बाद सामज द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया एवं माँ कर्मा जयंती के पूर्व संध्या पर समाज के महिलाओं द्वारा कलश यात्रा को झंडा दिखाकर ग्राम भ्रमण के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्षता अध्यक्ष परिक्षेत्र पुरई खिलावान साहू,पूर्व मंत्री रमशीला साहू, लक्ष्मी साहू,महापौर रिसाली शशि सिन्हा, पूर्व मंडी अध्यक्ष अश्वनी साहू, पूर्व एल्डरमैन तरुण बंजारे, खेम लाल साहू, रोहित धनकर,ममता यादव, तुलाराम साहू, अशोक साहू सहित ग्रामीण साहू समाज की पदाधिकारी, महिलाये बड़ी संख्या उपस्थित थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More