April 18, 2025 3:52 pm

नवनियुक्त कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से किया सौजन्य मुलाकात

दुर्ग । छत्तीसगढ़ के 11 जिलों में कांग्रेस पार्टी द्वारा जिलाध्यक्ष की नियुक्ति शनिवार को कांग्रेस जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल द्वारा किया गया। दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस कमेटी जिला अध्यक्ष के पद पर पाटन क्षेत्र के ग्राम धौराभांटा निवासी पूर्व सभापति जिला पंचायत दुर्ग एवं किसान नेता राकेश ठाकुर को नियुक्त किया गया। राकेश ठाकुर को जिलाध्यक्ष बनाए जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है।


नवनियुक्त कांग्रेस दुर्ग जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात करने उनके मीनाक्षी नगर दुर्ग निवास पहुंचे । जहां जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर नवीन दायित्व के लिए आभार व्यक्त किया व आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक गतिविधि व संगठनात्मक चर्चा भी हुआ।
इस दौरान जिलाध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण राकेश ठाकुर, विनोद गुप्ता, अय्यूब खान, अभिषेक शर्मा, दुर्गेश ताम्रकार, अमृत राजपूत, गोविंदा निषाद, हेमलाल साहू, ईश्वर निषाद, पालेश्वर ठाकुर, लक्की यदु सहित अन्य मौजूद थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More