April 18, 2025 3:17 pm

भिलाई के युवाओं ने शहीद दिवस पर निकाली विशाल संदेश यात्रा

भिलाई के युवाओं के द्वारा हुडको, भिलाई से शहीद उद्यान सेक्टर 5 तक भाजपा युवा मोर्चा के जिला महामंत्री रितेश सिंह ठाकुर के नेतृत्व में शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की पुण्य तिथि शहीद दिवस पर विशाल संदेश यात्रा बाइक रैली का आयोजन किया गया। युवाओं के द्वारा शहीदों को याद किया गया एवं उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। देश भक्ति संगीत के माध्यम से युवाओं में बहुत ही जोश देखने को मिला ।

संदेश यात्रा हुड़को से निकलकर सेक्टर 9 चौक, सेंट्रल एवेन्यू होते हुए शहीद उद्यान सेक्टर 5 पहुंची।वहां शहीदों को यादकर उन पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। संदेश यात्रा में देशभक्ति उद्घोष एवं शहीद भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव के जिंदाबाद के नारे लगाए गए ।

भाजपा युवा मोर्चा के महामंत्री रितेश सिंह ठाकुर ने कहा की आज के युवा हमारे वीर सपूतों के बलिदान को भूलते जा रहे है , आज का युवा भारतीय संस्कृति को छोड़ कर विदेशी संस्कृति के तरफ़ ज्यादा आकर्षित हो रहे है । हमें शहीदों को हमेशा अपने दिल और दिमाग में रखना है। तीन ऐसे युवा जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया । और आज का युवा अपने निजी स्वार्थ में मगन है। रितेश सिंह ठाकुर ने कहा मुझमें अभी भी ज़िंदा हैं भगत सिंह हा मै हु भगत सिंह।


यह बाइक रैली हुडको से निकल कर शहीद उद्यान सेक्टर 5 में भगत सिंह , राज गुरु , सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित करके समापन किया गया। इस कार्यक्रम में योगेश साहू , वेद साहू , रितेश कुमार कलम्बे, रविंद्र साहू , मृत्युजंय साहू, रोहित दुबे , समृद्ध द्विवेदी, अखिलेश, नंदन , हेमन्त, मोहित , सौरभ , साहिल, मिहिर , दिनेश , बंटी, लिखेंद्र, आदि उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More