April 18, 2025 3:41 pm

अभा उड़िया समाज के होली मिलन में समाज के लोगों ने लिया सामाजिक कुरीतियों को भगाने की शपथ

भिलाई। अखिल भारतीय उड़िया समाज द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन रविवार को खुर्सीपार स्थित वार्ड 51 के केंद्रीय कार्यालय में मनाया गया। इस दौरान समाज के महिला, पुरुष और बच्चों की जमकर भीड़ रही। कार्यक्रम की शुरुआत 23 मार्च शहीद दिवस पर वीर शहीदों को याद कर किया गया। होली मिलन में समाज के लोगों ने रंग गुलाल और फूलों की होली खेलकर शपथ लिया कि समाज से नशे को दूर भगाना है।

होली मिलन में प्रदेश अध्यक्ष जेएम तांडी, महासचिव तरुण निहाल, कोषाध्यक्ष दीनबंधु तांडी, संरक्षक राजेंद्र नाग, जिला दुर्ग अध्यक्ष शंकर निहाल, भिलाई अध्यक्ष पूरनचंद्र नायक नायक,समाजसेवी कृष्णा सोना, जयंती महानंद ने अपना विचार रखा। इन्होंने कहा कि समाज में फैली कुरीतियों को सबको मिलकर भगाना होगा। इसके लिए उड़िया समाज के हर व्यक्ति को एकजुट होना पड़ेगा। इसके लिए समाज द्वारा हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन महासचिव तरुण निहाल ने किया।

समाज ने दीपक सोना और टेकचंद सेठिया का केक काटकर समाज के बीच में जन्म दिन भी मनाया गया। समारोह में दयानिधि विभार, दीपक सोना, अर्जुन विभार, टेकचंद सेठिया, अनीता निहाल, चंद्रकांती सागर,आशीष नंदा, मनोज दीप, रतन तांडी, आनंद विभार, चितरु विभार, संतोष सोना, धर्मेंद्र सिक्का, महासचिव कृष्णा तांडी, रामकुमार, रमेश सागर, धरम हरपाल, अजय हरपाल, चेतन दीप, चिंतामणि दीप, उमेश दीप, अर्जुन नायक, रतन तांडी, सुभाष जगत, हेमंत बेहरा, किशोर मोगराज , मंटू सिक्का, खीरधर बाघ, सुरेश बाघ, टीकम सागर, जनित तांडी, श्रीवनसम महानंद, अर्जुन नायक, अर्जुन छतरिया आदि मौजूद थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More