April 18, 2025 3:12 pm

नव निर्वाचित सरपंच व पंच ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से मिलकर आभार व्यक्त किया

Durg. स्थानीय चुनाव में भाजपा के खेमें में जीत की बड़ी खुशी आई है कुछ स्थानों को छोड़कर सभी स्थानों पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने चुनाव में जीत हासिल किया है. दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम अंडा के नव निर्वाचित सरपंच व पंच ने दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर से उनके निज निवास में मुलाकात कर आशीर्वाद लिया और इस जीत के लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया । गांव के विकास के बारे चर्चा किया गया, कुछ मूलभूत समस्याओं से भी अवगत कराया,विधायक ललित चंद्राकर ने सभी विजयी प्रत्याशियों को बधाई देते हुए उनसे पार्टी को मजबूत बनाने का आवाहन किया ।जनता के विश्वास और आशीर्वाद से नवचयनित प्रतिनिधियों का यह नया सफर गांव के विकास और जनकल्याण के प्रति समर्पित रहेगा। सभी के साथ मिलकर समाज हित के कार्यों को गति देने और जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का संकल्प लिया।


समर्पित कार्यकर्ताओं की उपस्थिति और सभी का स्नेहिल सहयोग, समाज की सेवा में निरंतर ऊर्जा और प्रेरणा देता है। विधायक ललित चंद्राकर के निवास में मुलाकात करने वाले में,जनपद सदस्य अजीत चंद्राकर , सरपंच दिग्विजय सिन्हा, उपसरपंच यशवंत बंजारे, पंच- वार्ड 13 अंजली जोशी, वाई 16 सीता साहु ,वार्ड 11 लता चन्द्राकर, वार्ड 8 राकेश्वरी चंद्राकर, वाई 4 अन्नपूर्णा ठाकुर, वार्ड 9- माधुरी साहू,वार्ड 5 उत्तरा देशमुख, वार्ड 2 सती गोस्वामी,वार्ड 12 फत्ते चंद्राकर, वार्ड 17 गोपाल साहू, वार्ड 14 हेमंत महार, वार्ड जंगला दास चेलक ,मनोज चंद्राकर, राकेश चंद्राकर, मुकेश चंद्राकर, दीपक पांडे व ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More