April 18, 2025 4:20 pm

ट्रिपल इंजन की सरकार में महापौर अलका बाघमार का पहला बजट घाटे का

हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे के थीम पर बजट-महापौर अलका बाघमार

जल्दबाजी में पेश बजट का कोई लाभ नहीं मिलने वाला-नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले

दुर्ग । दुर्ग नगर निगम की महापौर अलका बाघमार द्वारा शुक्रवार को सामान्य सभा की बैठक में अपनेे कार्यकाल का पहला बजट पेश किया गया। वित्तीय 2025-26 के लिए बजट में 519 करोड़ 52 लाख 25हजार रुपए आय और 519 करोड़ 57 लाख 20 हजार रुपए के व्यय होने का अनुमान है। इस प्रकार बजट 4 लाख 95 हजार रुपए के घाटे का है। बजट पर चर्चा उपरांत बजट को सर्वसम्मति से पारित किया गया है। इसके पहले नगर निगम की यह बजट बैठक निगम मुख्यालय स्थित स्व.मोतीलाल वोरा सभागृह में अपने निर्धारित समयानुसार सुबह 11 बजे सभापति श्याम शर्मा के अनुमति से प्रारंभ हुई।

बैठक में सर्वप्रथम महापौर अलका बाघमार ने बजट पेश किया। उन्होने बजट भाषण में कहा कि हमने बनाया है, हम ही सवारेंगे को ध्यान में रखकर यह बजट तैयार किया गया है। जिससे शहर में विकास की रफ्तार तेज होगी और जनता को अधिकाधिक सुविधाओं का लाभ मिलेगा। निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार के बावजूद महापौर अलका बाघमार घाटे के बजट पर विपक्षी कांग्रेस ने सत्तापक्ष भाजपा को सदन में घेरने का प्रयास किया।

नेता प्रतिपक्ष संजय कोहले ने बजट पर आपत्ति व्यक्त करतेे हुए बजट शहर विकास का आईना होता है, लेकिन भाजपा की नई शहरी सरकार ने कांग्रेस के पूर्व परिषद् के बजट के आंकड़े को बदलकर जल्दबाजी में यह बजट पेश कर दिया है। जल्दबाजी में प्रस्तुत इस बजट का शहरवासियों को लाभ नहीं मिलने वाला है। पूर्व महापौर व कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद आरएन वर्मा ने बजट पर चर्चा के दौरान साफ कहा कि निगम में ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बावजूद घाटे का बजट पेश किया जाना समझ से परे है। इसके अलावा श्री वर्मा ने सत्तापक्ष भाजपा को बजट की कई खामियां गिनवाई और सदन में सभी पार्षदों को जरुरी व्यवहारिक सीख भी दी। इसके अलावा सभापति श्याम शर्मा द्वारा बजट पर चर्चा के लिए वित्त प्रभारी नरेन्द्र बंजारे, कांग्रेस पार्षद दीपक साहू, भास्कर कुंडले, निर्दलीय पार्षद अजीत वैद्य, प्रकाश गीते व अन्य पार्षदों को भी अपनी बात सदन में रखने का अवसर दिया गया। इस दौरान सत्तापक्ष और विपक्ष द्वारा एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाए गए। जिससे सदन में पार्षदों के बीच नोंकझोंक भी होते रही। लेकिन सभापति श्याम शर्मा ने मंझे हुए एक खिलाड़ी की तरह सदन रुपी मैदान को बखूबी संभाले रहे। उन्होने जहां आवश्यकता रही, पार्षदों को बोलने का अवसर दिया, वहीं जहां सख्ती दिखानी पड़ी, उससे भी परहेज नहीं किया, जिससे सदन सुचारु रुप से चला।

बैठक में एमआईसी सदस्य मनीष साहू, देवनारायण चंद्राकर, लीना देवांगन, चंद्रशेखर चंद्राकर, ज्ञानेश्वर ताम्रकार, शिव नायक, नीलेश अग्रवाल, लीलाधर पाल, काशीराम कोसरे, हर्षिका जैन, श्रीमती शशि साहू, पार्षद मनीष बघेल, ममता सेन,संजय अग्रवाल, खालिक रिजवी आयुक्त सुमित अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता मोहन गिरी गोस्वामी के अलावा निगम के अन्य अधिकारीगण व कर्मचारी मौजूद रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More