
दुर्ग। महापौर अलका बाघमार द्वारा पेश किए गए बजट में शहर विकास के लिए विभागवार प्रावधान किए गए है। जिसमें प्रमुख मार्ग, नाली एवं 10 एसएलआरएम सेंटर निर्माण हेतु 25 करोड़, अमृत मिशन अंतर्गत एसटीपी प्लांट स्थापना कार्य हेतु 60 करोड़, नगर उत्थान योजना के तहत् प्रमुख मार्गो का निर्माण एवं विकास कार्य हेतु 25 करोड, मुख्यमंत्री घोषणा अंतर्गत सांईस कॉलेज से स्टेशन तक केनाल रोड निर्माण हेतु 5.50 करोड़, इंदिरा मार्केट मल्टीलेवल पार्किंग निर्माण हेतु 05 करोड़, सिकोल नाला सुदृढिकरण कार्य हेतु 01 करोड़, अटल परिसर निर्माण हेतु 01 करोड़, मुख्यमंत्री पालिका बाजार योजना शनिचरी बाजार हेतु 01 करोड़,भक्तिपथ निर्माण हेतु 01 करोड़, सेनेटरी लैंड फिल्ड का विकास हेतु 01 करोड़, प्रधानमंत्री आवास योजना एएचपी, बीएलसी हेतु 18 करोड़,रेन वॉटर हार्वेस्टिंग सिस्टम स्थापना हेतु 25 लाख, नालंदा परिसर निर्माण हेतु 05 करोड़, सरोवर धरोहर योजना तालाब सौंदर्याकरण हेतु 06 करोड़, पुलगांव में डीडीआरसी एवं वृद्धाश्रम निर्माण हेतु 04 करोड़, प्रमुख मार्ग चौड़ीकरण एवं चौराहो का सौंदर्याकरण हेतु 08 करोड़, स्वच्छ भारत मिशन के तहत् पे एंड यूज शौचालय हेतु 05 करोड़, सिंचाई विभाग को नहरी पानी का भुगतान हेतु 4 करोड़, सांसद निधि 50 लाख, विधायक निधि 03 करोड़, महापौर निधि 1.125 करोड़, पार्षद निधि एवं एल्डरमेन निधि 4.05 करोड़, निगम कार्यालय भवन हेतु 02 करोड़, पाईपलाईन विस्तार एवं शिफ्टिंग हेतु 02 करोड़ का प्रावधान किया गया है।

ज्यादा जलकर वसूली की होगी जांच, स्पैरो कंपनी के खिलाफ निगम करवाएगी एफआईआर
आयुक्त द्वारा पार्षदों का फोन नहीं उठाने का मुद्दा भी सदन में उठा
नगर निगम की बजट बैठक में शुक्रवार को कई मुद्दे हावी रहे। जिनमें आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा निर्वाचित पार्षदों का फोन नहीं उठाना, अमृत मिशन योजना का लाभ नहीं मिलने के बावजूद संपत्ति कर में जलकर वसूली,स्पैरो कंपनी द्वारा टैक्स वसूली में अनियमितता के अलावा अन्य मुद्दे शामिल है। कांग्रेस पार्षद भास्कर कुंडले द्वारा आयुक्त सुमित अग्रवाल द्वारा पार्षदों का फोन नहीं उठाने का मुद्दा उठाया गया था, जिस पर सदन में इस मुद्दे को अन्य पार्षदों की सहमति भी मिली। इस मुद्दे के समाधान के लिए सभापति श्याम शर्मा को भी हस्तक्षेप करना पड़ा।
सभापति ने कहा कि पार्षदों का आयुक्त द्वारा फोन नहीं उठाना ठीक नहीं है। उन्होने आयुक्त को निर्देशित किया है कि जब भी 60 वार्डों में से किसी भी पार्षद का फोन आए तो उस पार्षद से वे बातचीत करें। यदि किसी मीटिंग में वे व्यस्त है तो बाद में पार्षद कॉल का जवाब दें। सभापति के इस निर्देश के बाद ही पार्षद शांत हुए। इसके अलावा निर्दलीय पार्षद अजीत वैद्य और प्रकाश गीते ने अमृत मिशन योजना का लाभ नहीं लेने वाले हितग्राहियों से भी जलकर वसूली का मुद्दा उठाया। इस मुद्दे पर सदन में सत्तापक्ष भाजपा और विपक्षी कांग्रेस पार्षदों के बीच जमकर नोकझोंक भी हुई। मामले की जांच कराए जाने का आश्वासन मिलने के बाद विपक्षी कांग्रेसी पार्षद शांत हुए।
स्पैरो कंपनी द्वारा टैक्स वसूली में अनियमितता बरतें जाने का मामला भी सदन में छाया रहा। निगम की बैठक में स्पैरो कंपनी के खिलाफ एफआईआर करवाने की सहमति बनी है। इसके अलावा शहर को अतिक्रमणमुक्त बनाने अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए सभापति श्याम शर्मा द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।

Author: mirchilaal
