April 18, 2025 4:24 pm

युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

युवा कूर्मि मित्र मंडल भिलाई नगर के तत्वावधान में 27 मार्च 2025 दिन गुरुवार को कुर्मी भवन, सेक्टर-7 भिलाई नगर में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति रही।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा मंदिर में पूजा-अर्चना से हुई। इसके पश्चात नव-निर्वाचित अध्यक्ष अजय चंद्राकर , उपाध्यक्ष यादराम चंद्रा, महासचिव योगेन्द्र वर्मा, कोषाध्यक्ष चंद्राकांत देशमुख ने शपथ ली । इसके साथ ही अध्यक्ष अजय चंद्राकर ने अपनी 45 सदस्यीय कार्यकारिणी की घोषणा की और उन्हें भी शपथ दिलाई।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में अजय चंद्राकर ने संगठन को सभी के सहयोग से सशक्त बनाने और नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का संकल्प व्यक्त किया। समारोह में अतिथि के रूप में मान. श्रीमती लताऋषि चंद्राकर, अध्यक्ष- अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महिला महासभा, मान. योगेन्द्र बेलचंदन, नवनिर्वाचित केन्द्रीय अध्यक्ष -दिल्लीवार कूर्मि क्षत्रिय समाज छ.ग., मान. अश्वनी चंद्राकर, संरक्षक छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर, मान. नरेन्द्र बन्छोर अध्यक्ष-ओए एवं सेफी और मान. ईश्वरी वर्मा, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ी कुर्मी क्षत्रिय समाज भिलाई नगर ने अपने विचार व्यक्त किए और संगठन की मजबूती पर बल दिया।

समारोह में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया और नव-निर्वाचित पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं। कार्यक्रम का संचालन युवा कूर्मि मित्र मंडल के महासचिव योगेन्द्र वर्मा एवं आभार उपाध्यक्ष यादराम चंद्रा के द्वारा किया गया।


इस अवसर पर मोरध्वज चंद्राकर, प्रेमलाल पिपरिया, गोपालकृष्ण वर्मा, दिलीप देशमुख, राजेश कौशिक, विजय वर्मा आई.एस.मनु, यशवंत दिल्लीवार, संतोष देशमुख, तेजेन्द्र चंद्राकर, रामधनुष चंद्राकर, जनक वर्मा, चुरामन दिल्लीवार, कुलेश्वर चंद्राकर, डाकेश्वर परगनिहा, पुष्पकराज देशमुख, जयप्रकाश देशमुख, संतोष पाटनवार, लिलेश देशमुख, पवन चंद्राकर, कोमल धुरंधर , रीना देशमुख, सरिता मुरारी चंद्राकर, कांति वर्मा, डॉ दुलारी चंद्राकर, लता देशमुख आदि उपस्थित थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More