
भिलाई। भिलाई 3 के सब स्टेशन मे रखे ट्रांसफार्मर में आग लग गई, आग का धुआ इतना ज्यादा था कि कई किलोमीटर तक दूर से दिखाई दे रहा था जिसे देखकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। सब स्टेशन पर खराब हुए काफी मात्रा में ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं आग लगने से बहुत सारे ट्रांसफार्मर जल गए हैं। साथ ही ऑयल ड्रम और बहुत सारे मीटर रखे हुए थे जो की ज्वलनशील होने के कारण आग तेजी से बढ़ रहा था जिसके कारण धुआ भी काफी घना और ऊपर तक जा रहा था आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस जांच में जुटी हुई है।

जिला सेनानी एवं जिला अग्निशमन अधिकारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि भिलाई तीन CSEB सब स्टेशन मे आग लगने की सूचना अग्निशमन कार्यालय दुर्ग को मिली। जिससे तत्काल आग की सूचना मिलते ही अग्निशमन के दो दमकल टीमों को मौके पर तत्काल रवाना किया गया, और वहाँ पहुँचकर अग्निशमन कर्मियों ने जलते हुए ट्रांसफार्मर , ऑइल ड्रम और बिजली मीटर का स्टोरेज पर लगीं आग को बड़े बहादुरी से आग पर क़ाबू पाया आग को काबू पाने में 2 अग्निशमन गाड़ी पानी उपयोग किया गया ।
सहायक प्रभारी अग्निशमन एफ प्रवीण बारा अग्निशमन दल प्रभारी शरद मेंश्राम अग्निशमन कर्मचारी मनोज सोनवानी ,धर्मेंद्र बंजारे, मोहन राव, दीपक, युवराज , कुंजेश , रूपेन्द्र,द्वारा एक अच्छी टीम बनाकर आगजनी स्थान पर समय पर पहुँच कर आग को समय पर काबू पाया लिया गया एवं घटनास्थल पर किसी भी प्रकार की कोई घटना नहीं हुआ ।

Author: mirchilaal
