
अंडा। सोमवार की दोपहर करीब 2 बजे ग्राम अंडा बस स्टेण्ड के पास एक कबाड़ी दुकान में भीषण आग लग गयी,जिससे लाखों की क्षति हो गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. तेज हवा के कारण आग तेजी से फैलने लगी, जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गये. सूचना मिलने के बाद दमकल की कई गाड़ियां और पुलिस मौके पर पहुंची. कड़ी मशक्कत के बाद घंटों बाद में आग पर काबू पाया जा सका.


स्थानीय लोगों ने आग लगते ही तुरंत डायल 112 और अग्निशमन विभाग को सूचना दी. आग की लपटें इतनी तेज थीं कि आसपास के मकानों को भी अपनी चपेट में लेने लगीं, जिससे घबराये लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित स्थानों की ओर भागने लगे. इस भयावह घटना के चलते स्थानीय लोगों की भीड़ हो गई। प्राप्त जानकरी के अनुसार कबाड़ी दुकान के मालिक जावेद अंसारी ईद त्यौहार के अवसर दुर्ग गये हुये थे घर में उनके यंहा काम करने वाले ही थे उन्होंने भी आग लगने पर आसपास के लोगों के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश किया लेकिन आग इतनी तेज थी की देखते ही देखते आग तेज गति से दुकान के आसपास रखे कबाड़ी के समान को अपने चपेट में ले लिया। पुलिस थाना अंडा इस मामले की जाँच में जुटी।

Author: mirchilaal
