April 18, 2025 4:00 pm

समाज में खर्चीला शादी बंद होना चाहिए – ताम्रध्वज साहू

ग्राम खम्हरिया में आयोजित कर्मा जयंती में हुये शामिल

उतई। ग्रामीण साहू संघ ग्राम खम्हरिया में भक्त माता कर्मा जी की 1009वीं जयंती बड़े धूमधाम से मनाया गया। समाज की महिलाओ द्वारा कलश यात्रा ग्राम में भ्रमण कराया गया. समाज की बच्चों द्वारा शानदार मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, अध्यक्षता अध्यक्ष परिक्षेत्र खिलावान साहू, जनपद सदस्य जीतेन्द्र टंडन, अध्यक्ष तहसील साहू संघ पुसूऊ राम साहू,महासचिव उमाशंकर साहू, समाज सेवी हर्ष साहू, जगदीश राम साहू, दुलारी देशलहरे ग्रामीण साहू समाज अध्यक्ष लोकनाथ साहू, सुखीराम यादव जी उपस्थित थे।


गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने माँ कर्मा जयंती की शुभकामनायें देते हुये कहा कि समाज मे बहुत गंभीर चिंतन करके समाज में क्या कार्य किया जाना है और कैसे समाज के लोगों को आगे बढ़ाना है, इस दिशा में कार्य करना चाहिए। हम कहते जरूर हैं कि खर्चीली शादी बंद होनी चाहिए लेकिन कोई शादी में खर्च कम नहीं करता। इस ओर हमें ध्यान देना चाहिए। समाज सुधार की बात करते हुए नियम बनाया जाता है लेकिन नियम बनाने से ज्यादा जरूरी नियम का पालन करना है। उन्होंने कहा कि पहले सामाजिक बुराई के लिए अशिक्षा को कारण माना जाता था। जब शिक्षित हुए तो समाज में अब शिक्षा की बुराई आ गई है। उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि बफे सिस्टम का दिखावा से आधा खाना खराब होता है। दिखावा के बजाए बचत पैसे हम परोपकार के कार्य कर सकते है। उन्होंने साड़ी बांटने की प्रथा को भी बंद करने की वकालत करते हुए कहा कि दिए गए साड़ी का उपयोग कोई नही करता और वह पेटियों में बंद होकर रह जाता है। इस अवसर ग्रामीण साहू समाज के वरिष्ठ गण सहित ग्रामीण जन बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम का मंच संचालन द्रोपती साहू ने किया।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More