April 18, 2025 4:15 pm

निगम के नवनियुक्त महापैर परिषद के 11 सदस्यों ने श्रीगणेश की पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण किया

महापौर अलका बाघामर,सभापति श्याम शर्मा एवं एमआईसी सदस्यों, विशिष्टजनों,आमजनों ने दी हार्दिक शुभकामनायें

महापौर ने सभी सदस्यों के साथ एकजुट होकर शहर का विकास करने की बात कही,कल से संभालेंगे सभी सदस्य अपना कामकाज

दुर्ग/1 अप्रैल। नगर पालिक निगम दुर्ग मेयर इन काउंसिल ( एमआईसी ) में नवनियुक्त सदस्य देवनारायण चन्द्राकर,नरेंद्र बंजारे,शेखर चन्द्राकर,काशीराम कोसरे,मनीष साहू,नीलेश अग्रवाल,ज्ञानेश्वर ताम्रकर,लीलाधर पाल,शिव नायक,श्रीमती शशि साहू,श्रीमती हर्षिका संभव जैन ने निगम मुख्यालय भवन सभागार के नीचे एमआईसी भवन में पूज्य देव श्रीगणेश की पूजा – अर्चना कर उनसे शुभाशीष देने बप्पा के दिव्य श्री चरणों में विनम्र प्रार्थना कर नगर निगम एमआईसी आबंटित कक्ष में श्री गणपति पूजन कर पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण और सुमधुर शंख ध्वनि सहित फटाकों और बैंड बाजों की गूंज के मध्य अपना पदभार संभाल लिया.

महापौर श्रीमती अलका बाघमार, सभापति श्याम शर्मा,जिला अध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक, संजय बघेल सहित नव निर्वाचित वार्ड पार्षदगणों, पूर्व पार्षदगणों, विशिष्टजनों,गणमान्यजनों,आमजनों, महिलाओं,नवयुवकों, नगर निगम अधिकारियों,कर्मचारियों ने नवनियुक्त एमआईसी सदस्ययो को पदभार संभालने पर बुके प्रदत्त कर और फूलमालाओं से लादकर हार्दिक बधाई और शुभकामनायें दीं इस अवसर पर महापौर अल्का बाघमार ने सभी एमई सी सदस्यो को शहर विकास के लिए अपने अपने विभागों में सक्रियता से कार्य करने की शुभकामना दिया महापौर ने सभी एमआईसी सदस्यों को निर्देशित किया कि शहर में विकास कार्यो में कसावट लाने को कहा।बता दे कि महापौर परिषद के एक और सदस्य जलकार्य प्रभारी श्रीमती लीना दिनेश देवांगन जिनका कार्यालाय जलग्रह पानी टंकी के नीचे होने के कारण 3 अप्रैल को अपना कार्यभार करेंगे। महापौर श्रीमती अलका बाघमार ने सभी सदस्यों के साथ एकजुट होकर शहर का विकास करने की बात कही.

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More