April 18, 2025 4:32 pm

एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता/सहायिका पद हेतु आवेदन 10 अप्रैल तक आमंत्रित

The accused escaped from the police station on the pretext of going to the washroom, causing a stir
The accused escaped from the police station on the pretext of going to the washroom, causing a stir

दुर्ग, 01 अप्रैर्ल 2025/ परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण के अंतर्गत आंगनबाड़ी के विभिन्न केन्द्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन 10 अप्रैल तक आमंत्रित है। इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन पत्र समस्त प्रमाण पत्रों सहित कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग ग्रामीण में कार्यालयीन समय में जमा कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए संबंधित ग्राम पंचायत एवं परियोजना कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।


परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना दुर्ग-ग्रामीण के अंतर्गत कोटनी केन्द्र क्र-03, कातरो केन्द्र क्र-03, तिरगा केन्द्र क्र-03 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका हेतु कोटनी केन्द्र क्र-03, कातरो केन्द्र क्र-03, खोपली केन्द्र क्र-05, तिरगा केेन्द्र क्र-03, सिरसा केन्द्र क्र- 05, अण्डा केन्द्र क्र-05, थनौद केन्द्र क्र-06, भरदा केन्द्र क्र- 02, भेड़सर केन्द्र क्र-04, नगपुरा केन्द्र क्र-06 एवं निकुम केन्द्र क्र-05 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More