
दुर्ग। छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार ने निगम मंडल अध्यक्ष और उपाध्यक्षों की सूची जारी कर दी है जिसमें दुर्ग भिलाई से मोना सेन और राकेश पांडे को बड़ी जिम्मेदारी मिली है। मोना सेन को एक बार फिर छत्तीसगढ़ राज्य के शिल्पी कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष और राकेश पांडे को छत्तीसगढ़ खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड का अध्यक्ष बनाया गया है।


छत्तीसगढ़ सरकार ने कल 36 निगम मंडलों के अध्यक्ष और उपाध्यक्षों के नाम तय किए हैं सूची जारी होने के बाद कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखने को मिल रहा है इस सूची में चार महिलाएं और 32 पुरुष शामिल किए गए हैं।
सूची जारी होने के बाद विरोध का भी स्वर उठ रहा है जिसमें गौरी शंकर श्रीवास को शिल्पी कल्याण बोर्ड का उपाध्यक्ष बनाया गया है लेकिन उन्होंने इस पद को स्वीकारने से इनकार कर दिया है उन्होंने पोस्ट किया है कि इस जिम्मेदारी को उठाने में मेरे कंधे असमर्थ हैं।
निगम मंडल अध्यक्षों की देखें सूची



Author: mirchilaal
