
दुर्ग शांति नगर सेन समाज भवन में सर्वसेन नाई समाज का बैठक आहूत किया गया, जिसमें जिला अध्यक्ष भीखम सेन द्वारा जिला कार्यकारिणी विस्तार मंथन करने के पश्चात आकाश सेन को जिला अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं खिलेश्वरी शांडिल को महिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी दिया गया है।

आकाश सेन बताया कि समाज ने मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है जिसके लिए सभी पदाधिकारीयों का आभार व्यक्त करता हूं साथ ही समाज में युवाओं की भागीदारी अधिक से अधिक हो इस पर विशेष रूप से काम करेंगे साथ ही युवाओं को अच्छे रोजगारों से जोड़ने का प्रयास करेंगे।

बैठक जिला अध्यक्ष भीखम सेन के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ जिसमें भुवन लाल सेन प्रान्त सचिव नीलकंठ श्रीवास प्रान्त सेलुन संघ उपाध्यक्ष बलेश्वर सेन जिला उपाध्यक्ष विजय सेन जिला उपाध्यक्ष अनिल सेन जिला कोषाध्यक्ष बलराम सेन अध्यक्ष उत्तर ग्रामीण दुर्ग संतोष सेन जिला सेलुन संघ अध्यक्ष शंकर सेन शहर अध्यक्ष दुर्ग गुनेश्वर सेन शहर सचिव दुर्ग रोमण सेन भिलाई महानगर सेलुन संघ अध्यक्ष दुर्ग जिला कार्यकारिणी पदाधिकारी एवं राजेश सेन,चन्दू सेन वेणु गोपाल एवं समाजिक सदस्य आदि उपस्थित रहे।

Author: mirchilaal
