April 18, 2025 4:29 pm

मां सतरूपा शीतला सेवा समिति द्वारा आयोजित माता जगराता कार्यक्रम में सम्मिलित हुए विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग शहर अंतर्गत मां सतरूपा शीतला मंदिर सेवा समिति द्वारा आयोजित माता के जगराता संध्या भजन रंग झरोखा कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित होकर मां शीतला,माँ काली की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की.

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि चैत्र माह के प्रथम दिन से हिन्दू नववर्ष का शुभारंभ होता है, जो नव ऊर्जा, नव संकल्प और नव चेतना का प्रतीक है। इसी दिन से शक्ति उपासना के पर्व – नवरात्रि का आरंभ भी होता है, जो पूरे देश में श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है।


श्री चंद्राकर ने छत्तीसगढ़ की देवी परंपरा का उल्लेख करते हुए कहा कि मां शीतला, मां दंतेश्वरी, महामाया, बम्लेश्वरी, कंकाली, बिलईमाता, चंद्रहासिनी देवी जैसे देवी स्वरूपों में हमारी आस्था रची-बसी है।
उन्होंने कहा कि नवरात्रि के पावन दिनों में छत्तीसगढ़ की धरती भक्ति, साधना और शक्ति के रंग में रंग जाती है। देवी आराधना से सामाजिक समरसता, ऊर्जा और आंतरिक चेतना का संचार होता है। विधायक श्री चंद्राकर ने मां भगवती से प्रार्थना की कि उनकी कृपा से प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर रहे और सभी परिवारों में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहे।


इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष सुरेन्द्र कौशिक समिति अध्यक्ष रामनाथ साहू, विनोद कुमार चंद्राकर अजय तिवारी पार्षद मनीष कोठारी, सरिता चंद्राकर, महेंद्र पिंटू चोपड़ा, रितेश जैन ,भारतेंदु गौतम सहित आयोजन समिति के सदस्य व बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More