April 18, 2025 3:35 pm

जिला सचिव संघ दुर्ग के शासकीयकरण की माँग के समर्थन में पहुंचे जिला युवा कांग्रेस

Durg. 17 मार्च से अपने शासकीयकरण की माँग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर बैठे प्रदेश पंचायत सचिव संघ के ११००० सचिवों द्वारा भाजपा के संकल्प पत्र मोदी की गारंटी के बिंदु क्रमांक 6 में पंचायत सचिवों के शासकीयकरण की घोषणा को पूरा करने की मांग प्रदेश की भाजपा सरकार से की जा रही है – मांग पूरी ना होने तक अनिश्चित कालीन आंदोलन पर बैठे दुर्ग जिला सचिव संघ के दुर्ग जनपद कार्यालय के सामने स्थित पंडाल व कार्यक्रम स्थल पर जिला युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष ने दर्जनों सदस्यों सहित उपस्थित होकर आंदोलन को समर्थन प्रदान किया साथ ही जिला पाँच विकास समिति के जिला पदाधिकारी व कर्मचारी फेडरेशन के भी पदाधिकारियों ने आज पंडाल में उपस्थित होकर सरकार से शासकीयकरण की माँग पर बैठे सचिव संघ को अपना समर्थन दिया व भाजपा सरकार से अपनी गारंटी पूरी करने की माँग भी की.


आंदोलन में कंधे से कंधे मिलाकर माँग पूर्ति तक सचिव संघ के साथ खड़े होने का विश्वास भी दिलाया !
कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष जयंत देशमुख , आकाश सेन , इलेश्वर गायकवाड़ ( अध्यक्ष जिला पाँच विकास समिति ) उपसरपंच नागपुरा नरेंद्र निषाद , रामकुमार साहू , बलराम कौशिक , संजय देशमुख ,अनिल देशमुख, अहमद चौहान,दीपांकर साहू,सूरज पारधी,अजय वर्मा,पंकज निर्मलकर,हर्ष साहू,राहुल साहू,दीपक निर्मलकर सहित कर्मचारी फेडरेशन के पदाधिकारी व जिला सचिव संघ के पदाधिकारी गण समर्थन में उपस्थित थे !

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More