
केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल पर 2 % बढ़ाया है एक्साइस ड्यूटी
दुर्ग। सोमवार को, केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर 2 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाने का फैसला लिया है तो वही गैस सिलेंडर के दामो में भी 50 रु की बढ़ोतरी की गई है । यह कदम वैश्विक तेल कीमतों में भारी गिरावट के बावजूद उठाया गया है। बढ़े हुवे पेट्रोल- डीजल व गैस सिलेंडर के कीमत से आम जनता पर असर पड़ेगा।

जिला कांग्रेस कमेटी दुर्ग ग्रामीण के जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने इस फैसले पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वैश्विक कच्चे तेल की कीमतें चार साल के सबसे निचले स्तर तक गिर चुकी हैं। ऐसे में मोदी सरकार को पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी करनी चाहिए थी, लेकिन इसके बजाय सरकार ने खुद ही वसूली शुरू कर दी है। कांग्रेस जिलाध्यक्ष राकेश ठाकुर ने आरोप लगाया की , “मोदी सरकार ने कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट का फायदा जनता को नहीं दिया, बल्कि खुद ही 2 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी बढ़ा दी इतना ही नही गैस सिलेंडर के दामो पर भी 50 रु. की बढ़ोतरी की गई है।
श्री ठाकुर ने कहा कि लगातार बढ़ते महंगाई से जनता का मन टूटते जा रहा है लेकिन केंद्र की भाजपा सरकार अपने सत्ता के नशे में चूर हो कर जनता को महंगाई की आग में झोंक रहा है। एक तरफ चुनावी वर्षो में भाजपा 500 रु. में सिलेंडर देने की बात करते रहे है लेकिन चुनाव के बाद भाजपा सरकार चुनावी वादों को दरकिनार कर दाम बढ़ाने में लगा हुआ है।
जिलाध्यक्ष श्री ठाकुर ने मांग किया है कि जल्द ही पेट्रोल, डीजल , गैस सिलेंडर सहित अन्य ईंधन का कीमत तत्काल जनहित को ध्यान में रखते हुवे कम किया जाना चाहिए ताकि आम व्यक्तियों को फायदा मिल सके।

Author: mirchilaal
