
दुर्ग। जिला मुख्यालय दुर्ग के मोहन नगर थानांतर्गत ओम नगर निवासी 6 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ हुए दुराचार व हत्या तथा प्रदेश में महिलाओं के साथ लगातार घट रही अपराध की संवेदनशील घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने व राज्य की लचर कानून-व्यवस्था सहित गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग को लेकर पटेल चौक दुर्ग में प्रदेश के मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया।


पुतला दहन कार्यक्रम में गया पटेल,राजेंद्र साहू , धीरज बकलीवाल,आर. एन. वर्मा, संदीप वोरा, ब्लॉक अध्यक्ष राजकुमार पाली, अजय मिश्रा, बृजमोहन तिवारी, राजेश यादव, प्रेमलता साहू, संजय कोहले,अयूब खान, अभिषेक शर्मा, युवा कांग्रेस अध्यक्ष जयंत देशमुख,मोहित वालदे, सौरभ ताम्रकार, ज्ञानू बांगडे, रोहित ताम्रकार, वरुण केवलतानी, आनंद कपूर ताम्रकार, शशांक सनी साहू, विनीश साहू, शाश्वत पांडे, कृष्ण यादव, चिराग शर्मा, आयुष शर्मा, पप्पू श्रीवास्तव इंद्रपाल भाटिया, अली असगर, आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे।

Author: mirchilaal
