
दुर्ग। उरला ओम नगर मे बच्ची के साथ हुए दरिंदगी को लेकर पूरा देश सदमे में है और आरोपी को फांसी देने की मांग किया जा रहा है। बाल संरक्षण आयोग के साथ पहुंची शताब्दी पांडे ने बच्ची के परिवार वालों से मुलाकात किया और जहां पर बच्ची के साथ घटना हुआ है उन जगहों को भी उन्होंने देखा है साथ ही परिवार वालों ने उनको बताया है कि पुलिस ने जिसको आरोपी सगे चाचा को बनाया है वह आरोपी नहीं। यह बड़ी बात आज परिवार के सदस्यों ने घर पर पहुंचे बाल संरक्षण की टीम को बताया है। उनका मानना है कि जिस गाड़ी में बच्ची का शव मिला है आरोपी भी इस गाड़ी का मालिक हो सकता है जिस पर पुलिस वाले लीपा पोती कर जबरदस्ती उनके चाचा को आरोपी बनाया गया है।

परिवार के सदस्यों ने बाल संरक्षण टीम के सामने पुलिस पर यह आरोप लगाया है कि पुलिस वालों ने उन पर अंधाधुन मारपीट किया है, जिसके जख्म आज भी परिवार वालों के शरीर पर दिख रहे हैं। और जिनकी गाड़ी में बच्चे का शव मिला है और उनके साथ दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा है उनको सोफे में बैठाकर चाय पानी पिलाया जा रहा है आज यह बात परिवार वालों ने मीडिया के सामने कही है।
2.5 लाख रू नहीं हमें न्याय चाहिए आरोपी को फांसी की सजा हो
बच्ची की मां ने कहा है कि आज उन्हें कलेक्ट्रेट बुलाया गया था और कहा गया है कि शासन की ओर से उनको ढाई लाख रुपए की सहयोग राशि दिया जाएगा जिसके जवाब में उन्होंने कहा है कि हमें ढाई लाख नहीं ना ढाई करोड़ चाहिए हमें हमारी बच्ची के लिए न्याय चाहिए।

Author: mirchilaal
