
दुर्ग। ऑपरेशन सुरक्षा अभियान के तहत यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा आज गंजपारा में माल वाहक वाहनों में सवारी बैठा कर परिवहन करने से हो रही दुर्घटना की जानकारी दी गई एवं माल वाहक में सवारी नहीं बैठने के लिए सभी को संकल्प कराया गया। साथ ही माल वाहकों में स्टीकर भी लगाया गया।


अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिचा मिश्रा ने कहा कि यातायात पुलिस दुर्ग सभी माल वाहक वाहनों से अपने वाहनों में यात्रियों का परिवहन कदापि न करें आपकी एक लापरवाही से कई जिंदगी खतरे में पड़ सकती है माल वाहक वाहन सामान लाने ले जाने के लिए है ना कि यात्री ले जाने के लिए भविष्य में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऐसे माल वाहक वाहनों पर लगातार कार्रवाई जारी रखेगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रिचा मिश्रा, ए एस आई रमेश दुबे, आरक्षक राजेश वर्मा, तिलक साहू ,वरुण समझदार, मोहम्मद साहिल, राकेश खुटेल एवं स्टैंड के समस्त माल वाहन चालक गण उपस्थित रहे।

Author: mirchilaal
