June 19, 2025 5:47 pm

दिनदहाड़े स्कूटी की डिग्गी से 18 लाख रुपए पार दुर्ग गंजपारा की घटना सीसीटीवी में कैद हुई घटना

दुर्ग। सोमवार दोपहर लगभग 2:00 बजे स्कूटी की डिग्गी से 18 लाख रुपए चोरों ने साफ कर दिया। दुर्ग गंजपारा के लक्ष्मी ट्रेडर्स के पास से स्कूटी की डिग्गी से 18 लाख रुपए की चोरी हो गई है जिसकी शिकायत प्रार्थी ने तुरंत दुर्ग सिटी कोतवाली में की है। इसके बाद शिकायत दर्ज किया गया और सिटी कोतवाली पुलिस ने घटना स्थल का तत्काल मुवायना किया और सीसीटीवी कैमरे पर पूरी घटना कैद हो गई है।


एसपी सुखनंदन राठौर ने बताया कि कलेक्शन एजेंट नमन चंदा कंपनी स्कूटी की डिक्की में पैसे रखकर एक बैंक में पैसा जमा करने गया उसके बाद दूसरे बैंक के लिए निकल गया इसी बीच गंजपारा के पास लक्ष्मी ट्रेडर्स में कुछ काम से रुका वहां उसने गाड़ी पार्क की इसी दौरान गाड़ी की डिक्की से अज्ञात बदमाश ने 18 लख रुपए पर कर दिए जब कलेक्शन एजेंट वापस आया तो गाड़ी के डिक्की में पैसे नहीं थे जिसके बाद वह तुरंत शिकायत लेकर थाने पहुंचा।


पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तुरंत वायरलेस मैसेज किया गया जिसके बाद शहर की सीमाओं पर नाकेबंदी कर दी गई है वहीं सभी थानों को मैसेज भेज कर अलर्ट कर दिया गया है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More