
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय का सुशासन कार्यक्रम तहत अहिवारा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुरमुन्दा के हाई स्कूल में सुशासन तिहार मनाने आगमन आज होना है जिला युवा कांग्रेस के निर्देशानुसार जिसके विरोध में ब्लॉक युवा कांग्रेस अहिवारा के कार्यकर्ता क्षेत्र के विभिन्न शिकायत को लेकर लेकर SDM को ज्ञापन सौंपी थे जिसके चलते प्रशासन को किसी अप्रिय घटना की आशंका होने पर युवा कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत साहू को घर से बलपूर्वक सुबह तड़के 7 बजे गिरफ्तार कर लिया गया है हेमंत साहू ने कहा कि प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कुशासन की चरम सीमा पर कर 67 नए शराब दुकान खोलने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया है जिस कड़ी में ग्राम मुरमुन्दा का भी नए शराब दुकान की सूची में शामिल है व् प्रदेश में बेलगाम अपराध बढ़ने और गांव – गांव में नशीली पदार्थों व् शराब की अवैध बिक्री जिससे अपराध घटित हो रहे है जो कानून व्यवस्था को तार – तार करती है और प्रशासनिक व्यवस्था की पोल खोलती है। बता दें कि हेमंत साहू ने बताया कि क्षेत्र में अघोषित बिजली कटौती इस भीषण गर्मी में एक बहुत बड़ी समस्या है साथ ही जब से प्रदेश में स्मार्ट मीटर लगा है प्रदेश की जनता का बढ़े हुए बिजली बिल से कमर टूट गई है और लगातार क्षेत्र में अवैध मुरूम खनन का मुद्दा लंबे समय से उठाते आ रहे है क्षेत्र में जगह – जगह समतल भूमि को मुरूम माफियाओं द्वारा खाई बना कर किसी अप्रिय घटना को आमंत्रित कर क्षेत्र की जनता का जान जोखिम से भरा हुआ है। सुशासन तिहार के विरोध में लगे कार्यकर्ताओं को भाजपा सरकार की पुलिस द्वारा तानाशाही रवैया अपनाते हुए बलपूर्वक विरोध की तैयारी में लगे ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत साहू साहित पंकज सिकट उपाध्यक्ष आईटी सेल अहिवारा विधानसभा, उमेश बंजारे उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहिवारा (ग्रा.), राजा पाल युवा कांग्रेस नेता, सूर्यप्रकाश खरे युवा कांग्रेस नेता, धरम बर्रे बूथ अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अहिवारा (ग्रा.) सहित दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया है।


Author: mirchilaal
